शरद पवार के निशाने पर क्यों है देवेंद्र फडणवीस?
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
मुंबई।महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में अपनी सत्ता हासिल करने के उद्देश्य से पूर्व सीएम शरदचंद्र पवार ने भतीजे को ‘निपटाने’ के बाद DCM देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधना शुरु कर दिया है? पिछले दिनों मराठा छत्रप शरदचंद्र पवार की भाजपा आलाकमान के साथ हूई गुफ्तगू मे स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें महाराष्ट्र मे अपनी(शरद पवार परिवार) की सत्ता चाहिए? वे देश भर में संभावित भाजपा की सत्ता में दखलअंदाजी बिल्कुल ही नहीं करेंगे? पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार चाहते हैं कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई मे उनके चहेते नेता को मुख्यमंत्री की ताजपोशी देखना चाहते हैं?चाहे वह CM के रुप में नाना पटोले और DCM के रुप मे अपनी बेटी सुप्रियाताई को ताजपोशी करवाना चाहते हैं?
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार लगातार आक्रामक बने हुए हैं. वह भीतीजे अजित पवार को सबक सिखाने के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के एक करीबी को अपने पाले में लाने की योजना पर काम कर रहे हैं.
शरद पवार ने फडणवीस के एक करीबी को अपनी पार्टी में आने का ऑफर दिया है.
शरद पवार ने फडणवीस के एक करीबी को अपनी पार्टी में आने का ऑफर दिया है।
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाला इंडिया ब्लॉक अब विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी एनडीए को मात देने की तैयारी में जुट गया है. इस क्रम में उसके सबसे वरिष्ठ नेता शरद पवार पूरी कमान संभाले हुए हैं. भतीजे अजित पवार के हाथों अपनी पार्टी गंवाने वाले शरद पवार शरतंज की खेल की तरह एक-एक चाल चल रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की स्थिति मजबूत की और फिर भतीजे के कब्जे वाली एनसीपी को निपटाने का काम शुरू किया.