Breaking News

बेटे से नहीं,आओ मुझसे लड़ो : CM शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दी चुनौती

बेटे से नहीं,आओ मुझसे लड़ो : CMशिंदे ने उद्धव ठाकरे को दी चुनौती

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मुंबई। ‘मेरा बेटा से नहीं, आओ मुझसे सामना करो” मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने UBT शिव सेना चीफ उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती दी है और कहा है कि आप मेरे बेटे को निशाना ना बनाएं, आकर मुझसे मुकाबला कीजिए तब हम जानें?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती दी और कहा कि आप मेरे बेटे को निशाना ना बनाएं, अगर मुकाबला करना हो तो आएं मुझसे मुकाबला करें। शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंदे रविवार को ठाणे में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। शिंदे ने अपने बेटे श्रीकांत शिंदे, जो कल्याण लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

सीएम शिंदे ने उद्धव को दी खुली चुनौती

सीएम शिंदे ने कहा, ‘‘किसी के बेटे की आलोचना क्यों कर रहे हैं? मुकाबला करना है तो आकर उसके पिता से मुकाबला करें, मैं तो चुनौती दे रहा हूं। उन्होंने तंज कसा और कहा कि मेरे काम को मिली प्रतिक्रिया से वह (उद्धव ठाकरे) अंदर से टूट गए हैं और इसीलिए ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपने खिलाफ आरोपों का जवाब अपने काम से देंगे।”

सीएम शिंदे ने पहले की उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “महाविकास अघाड़ी के ढाई साल और हमारे डेढ़ साल का हिसाब कर के देख लीजिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जब महायुति सरकार आई, तब लोगों के हित का काम शुरू हुआ। इसलिए हमारी सरकार सबकी प्रिय सरकार बन गई है।”

क्या कहा था उद्धव ठाकरे ने

उद्धव ठाकरे ने बीते शनिवार शिंदे गुट के नेताओं को खुली चुनौती दी थी और कहा था कि उनका साथ छोड़कर जाने वाले नेताओं की उनकी पार्टी में वापसी नहीं होगी। किसी भी विश्वासघाती को पार्टी में एंट्री नहीं दी जाएगी। ठाकरे ने कहा कि राज्य की जनता बीजेपी और शिवसेना को विधानसभा चुनाव में उन्हें उनकी जगह दिखाएगी। डेढ़ महीने में ये विश्वासघाती हमारे पास नौकरी के लिए आएंगे क्योंकि वे जॉबलेस हो जाएंगे। मैं चुनाव के बाद किसी भी विश्वासघाती को नौकरी नहीं देने वाला हूं

About विश्व भारत

Check Also

चंद्रशेखर बावनकुळे कामठी-मौदातून लढणार : ‘विश्व भारत’ची बातमी ठरली खरी

महाराष्ट्र विधानसभा निवडणुकीची घोषणा होताच कोण कोठून लढणार याचे आराखडे बांधणे सुरू केले आहेत. अशातच …

माजी आमदार मल्लिकार्जुन रेड्डीची भाजपमधून का झाली हकालपट्टी?आशिष जैस्वालला विरोध

जाहीरपणे कोणी महायुतीच्या विरोधात पक्षाच्या पदाधिकारी व कार्यकर्त्याकडून वक्तव्य किंवा बंड पुकारले जात असेल अशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *