BJP उम्मीदवारों का प्रचार-प्रसार करेंगी पूर्व राज्यमंत्री सुलेखा कुंभारे
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नागपुर. बरिएमं नेता व पूर्व रिपाई-कांग्रेस युती की राज्यमंत्री सुश्री सुलेखाताई कुंभारे विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी। पिछले 2014 और 2019 विधान सभा के चुनाव में कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि विकास व विदर्भ के मुद्दे पर वह भाजपा के साथ हैं। सुलेखा कुंभारे हालही केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, उपमुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस व BJP के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुळे की उपस्थिति में संविधान चौंक पर स्थित भारत रत्न डा बाबासाहेब डा आंबेडकर की प्रतिमा मे माल्यार्पण के समय जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पीरिपा नेता प्रा जोगेंद्र कवाडे सर भाजपा नेताओं का नजारा देखते ही बनता था? पूर्व राज्य मंत्री सुश्री सुलेखा कुंभारे का कहना है कि उन्होंने भाजपा को समर्थन के लिए कोई शर्त नहीं रखी है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से कांग्रेस व बरिएमं के साथ सीटों को लेकर चर्चा चल रही थी।2019 के चुनाव के समय पूर्व राज्यमंत्री सुश्री सुलेखा कुंभारे ने कांग्रेस से 5 सीटों की मांग की थी। कांग्रेस-राकांपा आघाड़ी टूटने के बाद भी कांग्रेस व बरिएमं की चर्चा चल रही थी। लेकिन उन्हें एक सीट भी नहीं दी गई।
सुलेखा ने कहा कि कांग्रेस ने उनकी पार्टी को दो सीटें देने का वादा किया था। कामठी व उमरेड सीट पर उम्मीदवारी दी जा रही थी। लेकिन बाद में कांग्रेस ने ही अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। यह एक तरह से अपमान है।
कुछ भी हो पूर्व राज्यमंत्री अधि सुलेखा कुंभारे विधान सभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों का समर्पण भाव से और विना शर्त प्रचार-प्रसार करती रहीं है।