Breaking News
Oplus_131072

उद्धव ठाकरे ने की फडणवीस की तारीफ, महाराष्ट्र की सियासत में हलचल

उद्धव ठाकरे ने की फडणवीस की तारीफ, महाराष्ट्र की सियासत में हलचल

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मुंबई। पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के ‘सामना’ में फडणवीस की तारीफ, क्या महाराष्ट्र की सियासत में कुछ बड़ा होने वाला है? कहीं इशारा तो नहीं

महाराष्ट्र की सियासी तस्वीर बदलने के संकेत फिर से मिलने लगे हैं. उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के सामना में देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की गई है.

महाराष्ट्र की सियासत में कब-क्या हो जाए, यह सब देख चुके हैं. यहां हर पल सियासत करवट लेती रहती है. कभी भाजपा और उद्धव की शिवसेना साथ-साथ थे. अच्छे दोस्त थे. मगर सियासत का पहिया ऐसा घूमा कि आज दुश्मन हैं. भाजपा का साथ छोड़कर उद्धव की शिवसेना को कुछ भी हासिल होता तो नहीं ही दिखा. महाराष्ट्र चुनाव में इसका सबूत भी दिखा. कांग्रेस-शरद की एनसीपी के साथ रहने वाली उद्धव सेना की बुरी हार हुई. अब फिर से महाराष्ट्र की सियासत में कुछ उलटफेर होने के संकेत दिख रहे हैं. बीते कुछ समय से पानी पी-पीकर भाजपा को कोसने वाली उद्धव की शिवसेना ने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की है. जी हां, उद्धव वाली शिवसेना के संपादकीय में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की खूब तारीफ की गई है.

 

सामना के संपादकीय में सीएम देवेंद्र फडणवीस के काम की तारीफ की गई है. दरअसल, नए साल के मौके पर फडणवीस के गढ़चिरौली के दौरे से उद्धव की शिवसेना खुश है. सामना में लिखा ,’ फडणवीस ने नए साल में काम की शुरुआत गढ़चिरौली जिले से की. फडणवीस ने गढ़चिरौली से विकास के एक नए पर्व की शुरुआत की. नए साल के मौके पर फडणवीस ने नक्सल प्रभावित जिले में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.’ सामना ने कहा कि फडणवीस ने जो कहा है अगर वह सच है तो यह गढचिरौली ही नहीं, पूरे महाराष्ट्र के लिए पॉजिटिव होगा. शिवसेना फडणवीस के इस कदम से खुश नजर आ रही है.

सामना के संपादकीय की मानें तो शिवसेना को यकीन है कि देवेंद्र फडणवीस गढ़चिरौली में कुछ नया करेंगे. सामना में लिखा, ‘गढ़चिरौली में गरीबी की वजह से नक्सलवाद बढ़ा. पढ़-लिखकर ‘पकौड़े’ तलने के बजाय, हाथों में बंदूकें लेकर आतंक मचाने, दहशत निर्माण करने की ओर युवाओं का झुकाव हुआ. इस संघर्ष में केवल खून ही बहा. पुलिस वाले भी मारे गए और बच्चे भी मारे गए. अब अगर मुख्यमंत्री गढ़चिरौली में इस तस्वीर को बदलने का निर्णय लेते हैं तो हम उन्हें बधाई देते हैं. हमें उम्मीद है कि फडणवीस गढ़चिरौली में कुछ नया करेंगे और आदिवासियों की जिंदगी बदल देंगे. अगर गढ़चिरौली में संविधान का राज आ रहा है तो मुख्यमंत्री फडणवीस प्रशंसा के पात्र हैं.

क्यों अहम है यह तारीफ

सामान में फडणवीस की यह तारीफ ऐसे वक्त में हुई है, जब महाराष्ट्र की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म है. एक अटकल यह है कि शरद पवार और अजित पवार में सुलह हो सकती है. दोनों एक साथ आ सकते हैं. पवार फैमिली के लोग भी इसके लिए बैटिंग कर रहे हैं. खुद शरद पवार से दिसंबर में अजित पवार मिल चुके हैं. दूसरी ओर अटकल यह है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एकसाथ आ सकते हैं. अटकलें तो यह भी हैं कि उद्धव ठाकरे इंडिया गठबंधन में नाराज चल रहे हैं. उद्धव की शिवसेना को भाजपा का साथ छोड़ने का पछतावा है

About विश्व भारत

Check Also

तब्बल ५२ वर्षानंतर मंत्री पोहचले स्वतः च्या गावात

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचा वर्धा शहरात भरगच्च कार्यक्रम होता. एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय व …

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब हैं अजित पवार 

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब हैं अजितदादा पवार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *