Breaking News
Oplus_131072

गोमांस खाने वाले को राम मंदिर उद्घाटन में बुलाया : अभिजित भट्टाचार्य का बयान

गोमांस खाने वाले को राम मंदिर उद्घाटन में बुलाया : अभिजित भट्टाचार्य का बयान

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

कोलकाता। आकाशवाणी और फिल्म सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों अपना बात को खुलकर कह रहे हैं और फिल्म इंडस्ट्री की आलोचना भी कर रहे हैं। अब उन्होंने रणबीर कपूर को राम मंदिर उद्घाटन में बुलाए जाने पर आपत्ति जताई है और कहा है कि गोमांस खाने वाले को क्यों बुलाया। आइए बताते हैं पूरी बात जो आप सुनकर दंग रह जाएगे।

अभिजीत भट्टाचार्य बोले- गोमांस खाने वाले को राम मंदिर उद्घाटन में बुलाया और गाय को माता कहते हो
गोमांस खाने के बारे में रणबीर कपूर का 2011 का कमेंट खूब वायरल हुआ था
अभिजीत ने 2013 की फिल्म ‘बेशरम’ के अपने गाने ‘दिल का जो हाल है’ पर बात करते हुए फिल्म इंडस्ट्री की आलोचना की
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में सेलेब्स को लेकर काफी कुछ बोला है और भड़ास निकाली है। उन्होंने रणबीर कपूर को बुलाए जाने के बारे में भी कमेंट किया जिसने विवाद खड़ा कर दिया है। बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में अभिजीत ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो गोमांस खाने वाले को आमंत्रित किया गया और आप गौ को माता कहते हैं।’
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और आयुष्मान खुराना सहित कई बॉलीवुड सितारों ने हिस्सा लिया। हालांकि, रणबीर कपूर पर अभिजीत के कमेंट ने फैंस के बीच एक बहस फिर से छेड़ दी है। गोमांस खाने के बारे में रणबीर कपूर का 2011 का कमेंट खूब वायरल हुआ था। उनकी 2022 की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रचार के दौरान भी ये बात सामने आई, जिसके कारण बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
‘मुझे मां पसंद थी बेटी नहीं’, जान्हवी कपूर के साथ कभी काम नहीं करेंगे RGV, बोले- उनमें श्रीदेवी नहीं दिखतीं
रणबीर कपूर का ‘बीफ कमेंट’
कार्यकर्ताओं ने एक्टर के कमेंट को आपत्तिजनक बताते हुए रणबीर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया। अभिजीत ने 2013 की फिल्म ‘बेशरम’ के अपने गाने ‘दिल का जो हाल है’ पर बात करते हुए फिल्म इंडस्ट्री की आलोचना की। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर सिंगर ने कहा, ‘भगवान का शुक्र है, मैं इस युग का गायक नहीं हूं। मैंने एक सुपर फ्लॉप फिल्म में दिल का जो हाल है गाना गाया था। गाना हिट नहीं था। गाने की फिल्म के बारे में कोई नहीं जानत। अगर आप गाना बजाएंगे तो आपको पता चल जाएगा कि इसे किसने गाया है।’
पति अमिताभ संग गुस्से में तिलमिलाते हुए एयरपोर्ट पर आईं जया बच्चन, स्टाफ को उंगली दिखाकर डांटा तो भड़क गई जनता
अभिजीत को अपने गाने पर गर्व
उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि अगर सबसे फ्लॉप गाना भी बजता है, तो लोगों को पता चल जाएगा कि यह किसका गाना है, न कि इससे जुड़े हीरो या फिल्म का। यह प्रॉपर्टी म्यूजिक कंपनी की है। उनके पास अधिकार हैं और हमें रॉयल्टी नहीं मिलती। हालांकि, हर किसी के पास कान होते हैं और जो आवाज़ कानों और दिल तक जाती है वह मेरी है।’
फ्लॉप थी ‘बेशरम’
अभिनव कश्यप के डायरेक्शन में बनी ‘बेशरम’ में रणबीर कपूर के साथ पल्लवी शारदा, ऋषि कपूर और नीतू कपूर थे। फिल्म की आलोचना की गई और यह बॉक्स पर असफल रही

About विश्व भारत

Check Also

झीनत अमानला पतीच्या अफेअरबद्दल समजलं आणि…!

अभिनेत्री झीनत अमानला व्यावसायिक आयुष्यात प्रचंड यश मिळालं, मात्र झीनत यांचे वैयक्तिक आयुष्य चढ-उतारांनी भरलेले …

अभिनेत्री सनी लिओनीने केलं पुन्हा लग्न : तिन्ही मुलांची उपस्थिती

अभिनेत्री सनी लिओनीने पुन्हा लग्न केलं आहे. सनी व तिचा पती डॅनियल वेबर दोघांनी मालदीवमध्ये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *