पातालाकोट में सूर्योदय व सूर्यास्त दर्शन का अदभुत आनंद उठाते हैं पर्यटक
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
पचमढी। सतपुडा परिक्षेत्र की धरती की तलहटी के नीचे पाताल कोट दुनिया भर के पर्यटकों का व्यू पांइट पर रहना होगा बहुत आसान सतपुड़ा पर्वतमाला की विहंगम वादियों की तलहटी देनवा नदी के तट पर स्थित पाताल कोट वन ग्राम स्थित है जहां देश-विदेश के पर्यटकों के लिए पातालकोट हमेशा से आकर्षण और उत्सुकता का विषय रहा है, यहां व्यू पॉइंट से सूर्योदय व सूर्यास्त देखना अपने आप में बहुत रोमांचकारी रहा है, लेकिन रात में रूकने की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पर्यटक इससे वंचित रह जाते थे लेकिन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की पहल पर अब यह आसान हो जाएगा। पातालकोट के व्यू पांइट वाले गांव बीजाढाना में टूरिज्म बोर्ड ने 12 होम स्टे स्वीकृत किए हैं और परार्थ समिति के माध्यम से इनका निर्माण भी शुरू करवा दिया गया है। टूरिज्म बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने जुलाई माह तक यह कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा में पर्यटन विकास की अनेक गतिवधियां संचालित की जा रही है, जिससे पर्यटकों को पर्यटन स्थलों पर समुचित सुविधाएं मिलें। इसी कड़ी में पातालकोट के बीजाढाना में होम स्टे का निर्माण किया जा रहा है। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने परार्थ समिति के माध्यम से बीजाढाना को पर्यटन ग्राम के रूप में चयनित किया गया है और 12 हितग्राहियों का चयन होम स्टे बनाने के लिए किया गया है।
बीजाढाना में पांच से अधिक ले आउट करके होम स्टे निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया गया है, ताकि जुलाई माह तक होम स्टे बनकरठ पर्यटकों के लिए उपलब्ध हो जाएं। सभी होम स्टे के लिए पहाडिय़ों पर ऐसे स्थानों पर बनाएं जा रहे हैं, जहां से सूर्योदय व सूर्यास्त का लुफ्त उठाया जा सकता है। यहां पर उल्लेखनीय है कि बीजाढाना में होम स्टे बन जाने से पर्यटक पातालकोट में आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा और आदिवासी अंचल में रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।
होम स्टे बनने के फायदे – मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा परार्थ समिति के माध्यम से बनाए जा रहे होम स्टे पर्यटकों के लिए बेहद फायदेमंद होंगे। बीजाढाना के पास ही रातेड़ बेस कैंप है, जहां पर तामिया एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन होता है। कई सालों बाद 2024 में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व सीईओ श्री अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में हुए इस फेस्टिवल में देश भर के कई महानगरों से पर्यटक पहुंचे और रूके। ऐसे पर्यटकों के रूकने के लिए आने वाले सालों में होम स्टे भी एक बेहतर विकल्प होगा, जो बहुत किफायती दामों में उपलब्ध हो जाता है।