Breaking News

डिलीवरी होते ही मां ने की नवजात की हत्या

डिलीवरी होते ही मां ने की नवजात की हत्या

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

नई दिल्ली। भारत के प्रगाढ संबंध वाला देश अमेरिका में जिस मां ने 9 महीने तक बच्चे को पेट में पाला, उसी मां ने पैदा होते ही अपने बच्चे की हत्या कर दी. ये सुनने में हैरान कर देने वाला है, लेकिन ऐसा ही कुछ अमेरिका के साउथ कैरोलिना में हुआ है. दरअसल, अमेरिका की एक महिला पर आरोप है कि उसने अपने बच्चे को जन्म देने के कुछ देर बाद ही मार दिया. इतना ही नहीं, कथित तौर पर महिला ने बच्चे की हत्या की और उसे प्लास्टिक के बैग में पैक कर दिया और दूसरे कमरे में खूबसूरत बच्चे के शव को फेंक दिया.

मंत्री ने संस्कृति को बताया बदबूदार, हिन्दू महिलाओं पर किया विवादित टिप्पणी डेली स्टार पर छपी एक खबर के अनुसार, एक मां पर डिलीवरी के वक्त अपने नवजात बेटे की हत्या का आरोप है. अब पुलिस ने महिला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.पुलिस की ओर से जारी किए वारंट में महिला पर आरोप लगाया है कि महिला ने बच्चे पर डिलीवरी के बाद गर्भनाल काटते ही एक लंबे और लेटर ओपनर से हमला कर दिया. इसके बाद प्लास्टिक बैग में शव को पैक कर दिया और दूसरे कमरे में फेंक दिया. रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी ने हैरानी जताते हुए कहा कि मैं 25 साल से ये काम कर रहा हूं और मैंने कभी भी इतनी भयानक घटना नहीं देखी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला पर बाल शोषण के साथ हत्या के आरोप हैं और उन्हें अगली बार 15 मई को अदालत में पेश होना है. मिरर यूएस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को जब अस्पताल बुलाया गया तो ये घटना ने भयानक रुप ले लिया है.

अमेरिका सहित कई देशों के लोगों का मानना है कि वह महिला चाहती तो किसी भी निसंतान दम्पति को अपने नवजात शिशू को दान कर सकती थी? परंतु महिला ने अपनी हैवानियत की जरुरत से भी अधिक हदैं पार कर दी है! जिसकी सर्वत्र निंदा की जा रही है.

About विश्व भारत

Check Also

सैकडों महिलाओं का सुहाग उजाडने वाला दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में!

सैकडों महिलाओं का सुहाग उजाडने वाला दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में! टेकचंद्र सनोडिया शास्त्रा: सह-संपादक रिपोर्ट …

जमीन जायदाद के विवाद में किसान की मौत

जमीन जायदाद के विवाद में किसान की मौत टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   छिंदवाड़ा।09.05.2025 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *