नाबालिग लडकी का शव ढुंंढने में पुलिस परेशान
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाने में आश्चर्यजनक खबर सुनकर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने पुलिस के सामने खुद को आत्मसमर्पण करते हुए चौंकाने वाला दावा किया. युवक ने कहा कि उसने एक लड़की की हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने गोमती नगर थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसने नाबालिग लडकी की हत्या कर दी. युवक के इस सनसनीखेज बयान के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में गोमती नगर एसीपी विनय कुमार द्विवेदी और थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए.
उस बेरहम हत्यारे युवक ने पुलिस को जिस स्थान पर लड़की की लाश होने की जानकारी दी, वहां पहुंचने पर पुलिस को कोई शव नहीं मिला. हालांकि, रेलवे ट्रैक के पास जंगल में एक दुपट्टा जरूर बरामद किया गया, जिसे आरोपी ने हत्या के समय इस्तेमाल करने का दावा किया है. पुलिस ने दुपट्टे को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया और उससे गहराई से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जब तक लड़की का पता नहीं चलता, तब तक तलाश जारी रहेगी. वहीं, एसीपी गोमती नगर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच को तेज कर दिया है. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.
परंतु अभि तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है.