Breaking News

अमीरों से शादी : सुंदर आंख चेहरे वाली लुटेरी दुल्हन

अमीरों से शादी : सुंदर आंख चेहरे वाली लुटेरी दुल्हन

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर में खूबसूरत मासूम चेहरा और सुंदर आंखें वाली युवती ने अमीरजादों से विवाह करने के नाम पर लुटेरी तरुण महिला अब पुलिस के हत्थे चढ चुकी है.बताते हैं कि लुटेरी दुल्हन मुंहमागे रुपए लेकर फरवरी 2023 में एक व्यापारी से शादी की थी और वह शादी के पांच महीने बाद घर से 36 लाख रुपए के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सामने आया कि वह मेट्रोमोनियल साइट से लोगों को अपना शिकार बनाती थी.

मासूम चेहरा, सुंदर आंखें वाली सहजादी अमीरों से शादी के नाम पर ऐसे लूटती थी लुटेरी दुल्हन अब चढ़ी पुलिस के हत्थे चढ गई है,

राजस्थान पुलिस ने कुख्यात लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक सीमा और निक्की उत्तराखंड की रहने वाली हैं और उन्होंने अलग-अलग राज्यों में अमीर लड़कों से शादी की और फिर सेटलमेंट के नाम पर वसूली की. जानकारी के मुताबिक अबतक दोनों सवा करोड़ रुपये वसूल कर चुकी है.

जानकारी के मुताबिक लुटेरी दुल्हन ने फरवरी 2023 में एक व्यापारी से शादी की थी और वह शादी के पांच महीने बाद घर से 36 लाख रुपए के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सामने आया कि वह मेट्रोमोनियल साइट से लोगों को अपना शिकार बनाती थी.

लुटेरी दुल्हन तलाकशुदा और पत्नी का निधन हो चुके अमीर लोगों को अपना टारगेट बनाती थी. लुटेरी दुल्हन ने 2013 में आगरा के एक व्यापारी से शादी की थी. इसके कुछ वक्त बाद परिवार पर केस दर्ज करवा कर राजीनामें के नाम पर उसने 75 लाख रुपये वसूल किए गए.

इसके बाद 2017 में उसने गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की थी और बाद में सेटलमेंट के नाम पर उसने 10 लाख रुपए वसूल किए थे. उल्लेखनीय है कि लुटेरी दुल्हन अपने को कुंवारी और अच्छे धनाढ्य परिवार से बताती है.वह बताती है कि उसके मां-बाप लाखों रुपए लेकर संतान सुख के लिए किसी बूढे धनवान आदमी से विवाह करवा देना चाहते हैं. उसे वह रिस्ता मंजूर नही है इसलिए वह भागकर यहां आ गई है.

About विश्व भारत

Check Also

पति के लिए प्यार सिर्फ दिखावा था : दरअसल दौलत से था प्रेम

पति के लिए प्यार सिर्फ दिखावा था : दरअसल दौलत से था प्रेम टेकचंद्र सनोडिया …

सिवनी जिला के आदिवासी वाहुल्य इलाकों में जमकर फल-फूल रहा है अवैध मौहा शराब का कारोबार

  ✍️टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:   सिवनी। मध्यप्रदेश की आध्यात्म नगरी सिवनी जिले के ग्रामीण भागों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *