Breaking News

छिन्दवाडा में वैश्य महा सम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

छिन्दवाडा में वैश्य महा सम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

छिन्दवाडा। मध्यप्रदेश झांझरी वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश संगठन महामंत्री नियुक्ति की गई है.मनीष अग्रवाल प्रदेश महामंत्री, नीरज भारद्वाज संभागीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.इसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.

मध्यप्रदेश के प्रमुख सामाजिक संगठन वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक विगत दिनों अनूपपुर में संपन्न हुई, जिसमें छिंदवाड़ा के वैश्य समाज के लिए अच्छी खबर निकलकर आई । शिरोमणि संरक्षक माननीय उमाशंकर जी गुप्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल जी द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की सलाह पर छिंदवाड़ा के विजय झांझरी को वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया तदाशय की जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल सिंघई ने बताया कि श्री झांझरी के साथ श्री मनीष अग्रवाल को प्रदेश महामंत्री और संगठन के सक्रिय और लोकप्रिय पदाधिकारी नीरज भारद्वाज को छिंदवाड़ा संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

 

छिंदवाड़ा संभाग में छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा जिले आते हैं। ज्ञातव्य है कि श्री विजय झांझरी वर्ष 2007 से ही संगठन के सक्रिय पदाधिकारी रहे हैं तथा वे जुनूनी कार्यशैली से संगठन हित कार्य करते हुए अच्छी लोकप्रियता हासिल की है और सभी पदों पर अपने दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन करते हुए शीर्ष पद पर पहुंचे हैं। छिंदवाड़ा जिले में संगठन को स्थापित करने में उनकी प्रमुख भूमिका रही है ।

 

इन पदस्थापनाओं की खबर लगते ही छिंदवाड़ा जिले के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाईयों का तांता लग गया । बधाई देने वालो में प्रदेश मंत्री रमेश जाखोटिया, जिला प्रभारी प्रभुनारायण नेमा, जिलाध्यक्ष अनिल सिंघई, कार्यकारी जिलाध्यक्ष जे.पी. नेमा, महामंत्री दिलीप पाटनी, कोषाध्यक्ष प्रशांत सोनी, महिला इकाई से किरण सोनी, सविता पाटनी , अनिता गुप्ता, सुचिता राठी युवा इकाई से नितिन जैन नाना, विकास वात्सल्य, धर्मेंद्र साहू, शैलेंद्र जैन , विशाल माहेश्वरी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे हैं. सबसे अधिक महिला और युवावर्ग ने बढ़चढ़कर कार्यक्रम मे हिस्सा लिया.

About विश्व भारत

Check Also

रेती ढुलाई पर प्रतिबंध से जरुरतमंद निर्माता फर्मों और मजदूरों पर संकट

रेती ढुलाई पर प्रतिबंध से जरुरतमंद निर्माता फर्मों और मजदूरों पर संकट टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

बंजारा विरुद्ध ST, दूसरी तरफ मराठा बनाम ओबीसी : CM फडणवीस चिंता में

बंजारा विरुद्ध ST, दूसरी तरफ मराठा बनाम ओबीसी : CM फडणवीस चिंता में टेकचंद्र सनोडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *