Breaking News

दूसरी शादी करने अड़ी दो बच्चों की मा : सदमे में ससुराल

दूसरी शादी करने अड़ी दो बच्चों की मा : सदमे में ससुराल

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

कोरबा। कोरबा में एक अजीब प्रेम कहानी सामने आई है। जहां 27 साल की शादीशुदा महिला को उत्तरप्रदेश के रहने वाले युवक (28) से प्यार हो गया। महिला दो बच्चों की मां है और युवक भी शादीशुदा है उसके भी दो बच्चे है। जिल्गा बरपाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने मानिकपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके मुताबिक, अब दोनों एक दूसरे के साथ रहने के लिए अपने वर्तमान परिवार को छोड़ने के लिए तैयार है। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते है जिसके लिए दोनों थाने पहुंच गए।

पुलिस तफ्तीश में जुटी महिला के मुताबिक, दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई। शुरुआत में दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। अब दोनों एक-दूसरे से शादी करने की जिद पर अड़े हुए हैं। महिला ने ये भी बताया कि उसे अपने पति बच्चे से कोई प्रॉब्लम नहीं है फिर भी वह दूसरी शादी करना चाहती है। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी कोरबा के रहने वाले युवक से हुई थी। इधर, जिस लड़के से उसे प्यार हुआ है वो उत्तर प्रदेश के रहने वाले है, जो कोरबा में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। महिला के पति ने उससे पूछा कि क्या वह उसे प्रताड़ित करता है या शराब पीता है, लेकिन महिला ने इन सभी बातों से इनकार किया और दूसरे युवक से शादी करने की जिद पर अड गई है. दरअसल में उस महिला का विवाहिता पति छोडने के लिए राजीनहीं है. क्योंकि दोनो लडके मां के साथ रहना चाहते है.लेकिन महिला अपने पूर्व पति के दोनों बच्चों को मां अपने साथ ले जाने को तैयार नहीं है.कुल मिलाकर दोनो बच्चों का बिना मां बाप के भविष्य तबाह तय है.

About विश्व भारत

Check Also

सूने घरोंमें चोरी : लगबग तीन लाख के कॅमेरे सहित चोर गिरफ्त में

सूने घरोंमें चोरी : लगबग तीन लाख के कॅमेरे सहित चोर गिरफ्त में टेकचंद्र सनोडिया …

आंख बाहर निकाली : मजदूर पर भालुओं ने किया जानलेवा हमला

आंख बाहर निकाली : मजदूर पर भालुओं ने किया जानलेवा हमला टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *