सांसद विवेक बंटी साहू ने केंद्रीय सडक मंत्री नितिन गडकरी को सौंपा ज्ञापन
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
छिन्दवाडा। सांसद विवेक बंटी साहू ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी को अपनी मांगों से अवगत कराते हुए कुछ सुझाव भी दिए हैं.
छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत और कृतसंकल्पित सांसद बंटी विवेक साहू अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान ही दोनों जिलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों में केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दोनों जिलों के निवासियों को दिला चुके है। वे दोनों जिलों के विकास के संकल्प को लेकर वे निरंतर प्रयत्नशील है।
मंत्रालय के प्रमुख विभाग कंज्यूमर अफेयर फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन और कोयला मंत्रालय संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं सांसद बंटी विवेक साहू ने मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र भी दिया हैं। जिसमें उन्होंने छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में सड़कों के विस्तार के साथ ही टू लेन सड़कों को फोर लेन में तब्दील करने का निवेदन किया है।
सांसद ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष रखी अपनी मांगें
मुलाकात के दौरान सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से निवेदन किया है कि छिन्दवाड़ा, सिवनी एवं छिन्दवाड़ा, सावनेर मार्ग को फोर लेन किया जाये। एवं पांढुर्णा, नागपुर नेशलन हाइवे से राजना, जामसांवरी होते हुये छिन्दवाड़ा, सावनेर नेशलन हाइवे को भी फोर लेन में तब्दील करते हुए दोनों नेशनल हाइवे से जोड़ा जाये। साथ ही छिन्दवाड़ा से परासिया तक अत्यधिक ट्राफिक होने के कारण इसे भी फोर लेन में तब्दील किया जाये। सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सुझाव दिया है कि बढ़ते हुए यातायात के दबाव को देखते हुए भोपाल बैतूल नेशनल हाइवे को छिन्दवाड़ा, सिवनी व छिन्दवाड़ा, नरसिंहपुर नेशनल हाइवे से बरेठा, सारणी, दमुआ, जुन्नारदेव, परासिया, छिन्दवाड़ा मार्ग होते हुए जोड़ने के साथ ही नया नेशनल हाइवे घोषित किया जाये। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से निवेदन किया है कि पिछले वर्ष नरसिंहपुर से छिन्दवाड़ा और छिन्दवाड़ा से सिवनी तक नेशनल हाइवे खराब होने के बाद इसका उन्नयन कार्य किया गया है। ठेकेदार द्वारा इन मार्गों का कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया है। जिसकी जांच की जाकर ठेकेदार पर कार्यवाही की जाये।
उल्लेखनीय है कि छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत और कृतसंकल्पित सांसद बंटी विवेक साहू अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान ही दोनों जिलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों में केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दोनों जिलों के निवासियों को दिला चुके है। दोनों जिलों के विकास के संकल्प को लेकर वे निरंतर प्रयत्नशील है। वे अपने दिल्ली और भोपाल प्रवास के दौरान लगातार मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करते हुए दोनों जिलों के विकास कार्यों के लिए चर्चा कर रहे है। वर्तमान में जारी मानसून सत्र के दौरान भी सांसद बंटी विवेक साहू छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास को लेकर केन्द्रीय मंत्रियों से लगातार मुलाकात कर रहे है।
सांसद बंटी विवेक साहू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कॊ दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मंत्रालय के प्रमुख विभाग कंज्यूमर अफेयर फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन और कोयला मंत्रालय संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं सांसद बंटी विवेक साहू ने भारतीय इतिहास में सबसे लंबे समय तक कार्य करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कॊ दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उन्हॊने बताया कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि और गौरवशाली क्षण है। भारतीय जनता पार्टी के असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्तंभ, संगठन के शिल्पी और राष्ट्रनीति के दृढ़ मार्गदर्शक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारतीय इतिहास में सबसे लंबे समय तक कार्य करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री हैं। 2,258 दिनों से अधिक समय से राष्ट्रसेवा में सतत समर्पण, अटूट निष्ठा और लोकोन्मुख संकल्प के साथ उन्होंने मां भारती की सुरक्षा और गौरव की पराकाष्ठा को स्पर्श किया है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के अवसर पर संसद भवन में सांसद बंटी विवेक साहू के साथ में आलोक शर्मा सांसद भोपाल एवं ज्ञानेश्वर पाटिल सांसद खंडवा ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कॊ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।