Breaking News

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के घोर अपमान के खिलाफ पुलिस को ज्ञापन

राजस्व मंत्री बावनकुळे के घोर अपमान के खिलाफ पुलिस को ज्ञापन

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

नागपुर। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे की प्रतिमा खराब करने वालों के खिलाफ भाजपा महादुला शाखा प्रतिनिधी मंडल की ओर से थानेदार को ज्ञापन सौंपा गया है.जिसमे स्पष्ट किया है कि महाराष्ट्र राज्य के राजस्व मंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुळे की छवि धूमिल करने वाले स्वयंभू नेता सचिन मानवटकर और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है. कोराडी पुलिस पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन श्री प्रीतम लोहासरवा, शहर अध्यक्ष भाजपा महादुला शहर के नेतृत्व में नगर पंचायत नेता राजेश रंगारी, उपाध्यक्ष भाजपा नागपुर जिला नेता रामबाबू तोडवाल, संयोजक महादुला शहर की उपस्थिति में ज्ञापन के माध्यम से पुलिस निरीक्षक को अनुरोध किया गया कि एक-दो दिन पहले, एक स्थानीय यूट्यूब चैनल को दिए गए साक्षात्कार में, स्वयंभू कांग्रेस नेता सचिन मानवटकर और उनके साथ उनके साथियों ने हमारे प्रिय जननेता, राजस्व मंत्री श्री चंद्रशेखरजी बावनकुले साहब के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, जो जातिवाद से संबंधित थी। उनके सरनेम का बार-बार उल्लेख करके पूरे महाराष्ट्र में साहब की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया था। महाजेनको में कार्यरत एक कर्मचारी ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए एक संवैधानिक पद पर आसीन एक साहब का उल्लेख किया है। अनेक कर्मचारियों ने महाजेनको के माध्यम से उनके विरुद्ध यह कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस कृत्य से भारतीय जनता पार्टी और नामदार बावनकुले साहब का सम्मान करने वाले सभी वर्गों में तीव्र नाराजगी और असंतोष व्याप्त है। इससे पहले भी विभिन्न स्थानों पर इसी प्रकार रायल्टी मिनिस्टर श्री बावनकुले साहब के नाम का उपयोग कर अभद्र राजनीति करने का प्रयास किया गया है। बयान के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी तीव्र आंदोलन करेगी। उस अवसर पर नगर निगम महेश धुडस, श्र अजय वाणी, जितेश भगत, अभिजीत ढेंगरे, श्रीमती ममता वरठे, अजय नांदुरकर, अरुण उजवने, निशांत पाखिड़े, जीतेन्द्र लोहासरवा, विश्वनाथ चव्हाण, अंकित तुरक, राहुल बागड़े, सोनू काले, सागर मडावी, शिवराज जनबंधु,
हनुमंत लश्करे, प्रल्हाद वैद्य शंकर शेंडे, मुन्ना मेश्राम, संतोष गुप्ता, सहेसलाल चौधरी, गोपाल गोडबोले, अंकुश समरित, सिद्धार्थ शेंडे, सुन्दर माचेवार, कैलाश खेरगड़े अर्जुन नेवारे, कमलाकर वाघमारे ज्ञापन में उपस्थित थे.इस संबंध मे नागपुर विदर्भ महाराष्ट्र मे व्याप्त चर्चाओं के मुताबिक पिछले कुछ सालों से माननीय नामदार बावनकुळे साहब को बहुत अपमान सहन करना पड रहा है.जैसे कि यूबीटी शिवसेना संसद डा संजय राउत और बावनकुळे साहब के करीबी सूरज तातोडे नामक युवक द्धारा एक वीडियो जारी करके महाराष्ट्र राज्य भर मे अभद्र बदनामी फैलाया जा चुका है.इससे पूर्व ऊर्जावान मंत्री की भावना को काफी ठेस पंहुची है.

About विश्व भारत

Check Also

गणेशोत्सव संपताच मटण-चिकनच्या दुकानांबाहेर गर्दी : रेटही वाढले

राज्यात सर्वत्र गणपती उत्सवाची धामधुम सुरू होती. राज्यात मांसाहार करणाऱ्या खवय्यांची चिकन आणि मटणाच्या दुकानात …

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *