Breaking News

ग्वालियर में कुत्ता “टामी” के नाम पर बनाया गया है आधारकार्ड

ग्वालियर में कुत्ता “टामी” के नाम पर बनाया गया है आधारकार्ड

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कुत्ते के नाम टामी का आधार कार्ड बनाया गया है जो बडी तेजी से खबर वाय हो रही है.कुत्ता टॉमी का पालनकर्ता कैलाश जायसवाल ने इसके नंबर ने राज खोला है.बताते हैं कि जब गाय बैल और भैंस के नाम पर आधार कार्ड बनायाजा सकताहै तो कुत्ता के नाम पर क्यों नहीं?

डबरा शहर में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का आधार कार्ड वायरल हो रहा है। जी हां, इस आधार कार्ड में कुत्ते का नाम टॉमी और पालनकर्ता का नाम कैलाश जायसवाल, सिमरिया ताल, ग्वालियर मध्य प्रदेश लिखा हुआ है। यह जानकारी जिला प्रशासन को पहुंची तो उनकी ओर से जांच की गई।

आधार कार्ड में फोटो ऑरिजरल, नंबर फेक

जांच में यह पाया गया कि सिमरिया ताल गांव के कैलाश किसान है, दो साल पहले उनके घर में एक कुत्ता था जिसका नाम टॉमी था। आधार कार्ड पर उसी का फोटो लगाया गया है लेकिन आधार कार्ड में जो नंबर अंकित है वो एक मोबाइल नंबर है। 7000105158 जिसके आगे और पीछे 0 का इस्तेमाल किया गया है। किसान कैलाश का एक 25 साल का बेटा भी था।स्मार्टफ़ोन के ऑफ़र

एडिट करने वाले पर कार्रवाई का निर्देश दिए हैं.

उसकी भी एक हादसे में मौत हो चुकी है। माना जा रहा है उसी के द्वारा ये आधार कार्ड एडिट किया गया होगा जो कि अब वायरल हो रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने आधार कार्ड की पोर्टल पर जांच कराई और इसे फेक बताया। इसके बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की पूरी जांच करें और जिसने भी आधार कार्ड में एडिट किया है उस पर कार्रवाई करना चाहिए.सरकारी यंत्रणा इसकी छानबीन और जांच-पड़ताल मे जुट गई है.

About विश्व भारत

Check Also

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *