Breaking News

महाराष्ट्र के डीजीपी सेेठ सें बडी विद्यार्थीओकी उम्मीदें!महाराष्ट्र राज्य लोक सेवा आयोग के बने नए चेयरमैन

महाराष्ट्र के डीजीपी सेेठ को मिली नई तैनाती? राज्य लोक सेवा आयोग का नए चेयरमैन।

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की स्वीकृति के बाद राज्यपाल ने पुलिस महानिरीक्षक रजनीश सेठ को राज्य के लोक सेवा आयोग का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। सेठ इस पर करीब दो साल तक काम करेंगे। सेठ की नई नियुक्ति के साथ ही नए डीजीपी के नामों का चर्चा तेज हो गई है।
महाराष्ट्र के डीजीपी को नई तैनाती मिली है।।
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के निवर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रजनीश सेठ को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।सेठ 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं, वह इस साल दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया, उन्हें 62 साल की उम्र तक एमपीएससी अध्यक्ष के रूप में काम करने के लिए दो साल मिलेंगे। एमपीएससी महाराष्ट्र राज्य प्रशासन में ग्रुप ए, बी और सी के पदों के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है।

दो साल रहेंगे चेयरमैन ,अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने एमपीएससी के शीर्ष पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद एक अधिसूचना जारी की गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। अधिसूचना में कहा गया है कि एमपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति पद का कार्यभार संभालने की तारीख से छह साल की अवधि के लिए या अध्यक्ष के 62 वर्ष की आयु तक के लिए होगा। अधिसूचना के अनुसार सेठ को एमपीएससी के अध्यक्ष के रूप में काम करने के लिए दो साल से थोड़ा अधिक समय मिलेगा। सेठ को फरवरी 2022 में महाराष्ट्र का डीजीपी नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक के पद पर भी रह चुके हैं।
नए डीजीपी की दौड़ तेज है।राज्य के डीजीपी रजनीश सेठ को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग का चेयरमैन बनाए जाने के बाद नए पुलिस प्रमुख की दौड़ तेज हो गई है। इसमें आईपीएस रश्मि शुक्ला सबसे आगे हैं। तो उनके अलावा डीजीपी की दौड़ में आईपीएसी संदीप बिश्नोई, विवेक फनसालकर और प्रदन्या सरवदे का नाम प्रमुख है। ऐसे में राज्य के नए डीजीपी के दौड़ में रश्मि शुक्ला और प्रदन्या सरवदे दो महिला आईपीएस हैं।

About विश्व भारत

Check Also

नागपूर : ठाकरे गटाचे जिल्हा प्रमुख देवेंद्र गोडबोले काँग्रेसमध्ये करणार प्रवेश

विधानसभा निवडणूक रंगात येत आहे. त्यात आयाराम-गयाराम सर्वच पक्षात सुरु आहे. मात्र, नागपूर जिल्हा शिवसेना …

शाकाहारी थाळी ७०, मांसाहारी थाळी १२०, पोहे, शिरा, उपमा १५, तर चहा ८ रुपये : निवडणूक

निवडणूक आचारसंहितेत खाण्यावरही आयोगाची करडी नजर असणार आहे. शाकाहारी थाळी ७०, मांसाहारी थाळी १२०, पोहे, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *