Breaking News

गर्लफ्रेंड से दूर रहने की धमकी को लेकर लफडेबाज लवर का मर्डर

Advertisements

गर्लफ्रेंड से दूर रहने की धमकी को लेकर लफडेबाज लवर का मर्डर

Advertisements

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

Advertisements

नागपुर। सनसनी खेज मामला महाराष्ट्र के नागपुर में वैलेंटाइन डे पर लव अफेयर के चलते हुए विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड था. इस मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. दो घटनाओं के बाद इलाके में दहशत फैल गई. एजेंसी के मुताबिक, 25 वर्षीय सूरज उर्फ बिहारी अमीर महतो हाल ही में दो साल की सजा काटने के बाद वर्धा जेल से रिहा हुआ था. वह अजनी पुलिस स्टेशन के एरिया में नाइक नगर में घूम रहा था. उसी दौरान चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि इस मामले में नाइक नगर इलाके से 26 वर्षीय विपिन राजकुमार गुप्ता, 26 वर्षीय अनिल और 27 वर्षीय विजय को गिरफ्तार किया गया.

 

विपिन राजकुमार गुप्ता का एक लड़की के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. लड़की ने गुप्ता से रिलेशन खत्म कर लिया था. इसके बाद लड़की ने बिहार के साथ दोस्ती कर ली थी. बिहारी ने हाल ही में गुप्ता को चेतावनी दी थी कि वह लड़की से दूर रहे. इसी को लेकर दोनों में दुश्मनी हो गई थी. पुलिस ने बताया कि बिहारी जब बाइक से जा रहा था, उसी दौरान उस पर आरोपियों हमला कर दिया. इस दौरान बिहारी भागा और एक घर में जाकर छिप गया, लेकिन हमलावरों ने उसे पकड़ लिया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. वहीं दूसरी घटना पंचपावली इलाके की है. यहां प्रेम प्रसंग के विवाद को सुलझाने की कोशिश के दौरान तांडापेठ निवासी अभिषेक उर्फ भांजा संजय गुलाबे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इसके बाद अभिषेक को गंभीर हालत में मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अभिषेक ने दम तोड़ दिया. 23 वर्षीय अभिषेक का आपराधिक रिकॉर्ड था. इस मामले में पुलिस ने 28 वर्षीय रोहित सुनील नाहरकर, 30 वर्षीय श्याम बाबू कुसेरे और 20 वर्षीय राजकुमार लचलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

बिअरच्या दुकानासाठी घेतली एक लाखाची लाच : उत्पादन शुल्कच्या अधीक्षकांसह तीन अधिकाऱ्यांवर गुन्हा

‘बिअर शॉपी’च्या नवीन परवान्यासाठी एक लाख रुपयांची लाच घेतल्याप्रकरणी राज्य उत्पादन शुल्क विभागाचे अधीक्षक, दुय्यम …

100 ग्राम हैरोइन व 7 हजार ड्रग मनी सहित पकड़े गए मां-बेटे को जेल भेजा

100 ग्राम हैरोइन व 7 हजार ड्रग मनी सहित पकड़े गए मां-बेटे को जेल भेजा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *