Breaking News

सानिया मिर्जा ने कहा, बेडपर जल्दी आउट हो जाता था शोएब मलिक

सानिया मिर्जा (Sania Mirza): भारतीय टेनिस पूर्व खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं। सानिया मिर्जा का अभी हाल ही में उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने तलाक देकर तीसरी शादी रचाई। शोएब मलिक ने पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री सना जावेद से निकाह की है।

बता दें कि, शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक के बाद दोनों खिलाड़ी सुर्खियों में लगातार बने हुए हैं। वहीं, इस समय सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा का एक बयान वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने शोएब मलिक पर निशाना साधा है।

Sania Mirza ने किया बड़ा खुलासा!

तलाकशुदा सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक को बताया नामर्द, कहा-वो बैडरूम में जल्दी आउट हो जाता था…

भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि, सानिया मिर्जा का फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि, शोएब मालिक जल्दी आउट हो जाता था।

जिसकी वजह से मैंने उसे छोड़ दिया। सानिया मिर्जा के कहने का मतलब है कि, वह मैदान पर ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाता है। हालांकि, वायरल हुए पोस्ट का हम पुस्टि नहीं करते हैं। यह खबर हम वायरल पोस्ट के हिसाब से दे रहे हैं।

साल 2010 में Sania Mirza ने की थी शादी

भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने सभी को हैरान करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक से शादी की थी। सानिया मिर्जा ने मलिक से साल 2010 में शादी की थी। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाता है।

About विश्व भारत

Check Also

वादग्रस्त कृषिमंत्री कोकाटे यांनी दिला राजीनामा : धनंजय मुंडे नवे कृषिमंत्री, मुख्यमंत्री नाराज

सतत शेतकऱ्यांच्या विरोधात विधाने केल्याने वादग्रस्त ठरलेले कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे हे आता विधान परिषदेत ऑनलाइन …

नागपूर मेट्रो स्टेशनला आग : प्रवासी..!

कोट्यवधी रुपये खर्च करून उभारण्यात आलेली नागपुरातील महामेट्रो स्थानके सुरक्षित नसल्याचे दिसून येत आहे. शुक्रवारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *