Breaking News

पूर्व CM कमलनाथ व पूर्व MP नकुलनाथ की युवाओं के लिये सार्थक पहल

पूर्व CM कमलनाथ व पूर्व MP नकुलनाथ की युवाओं के लिये सार्थक पहल

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

छिन्दवाडा। पूर्व सांसद ननकुलनाथ ने चयनित युवाओं को प्रदान किये चयन

देश व प्रदेश में शिक्षित नौजवान युवक रोजगार के लिये भटक रहा है। शासकीय नौकरी की बात तो दूर निजी क्षेत्रों में भी रोजगार की संभावनायें दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही। इन विपरित परिस्थितियों में भी मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के सार्थक प्रयासों से छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र के युवाओं को निरंतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे।श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ के द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने की रोजगारोन्मुखी यात्रा अविरल जारी है। आज भी श्री नकुलनाथ ने निज निवास शिकारपुर कमलकुंज से चयनित युवाओं को चयन प्रत्र प्रदान किये। दुबई स्थित आईटी कंपनी ईश्यासॉफ्ट में सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर चयनित विद्यार्थियों को माननीय नकुलनाथ ने चयन पत्र प्रदान कर उन्हें उज्जवल व स्वर्णिम भविष्य के लिये शुभकामनायें देते हुये मन लगाकर कार्य करने की सलाह दी। सोनी कंप्यूटर एजुकेशन से निःशुल्क सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को कोर्स के समापन अवसर पर प्रमाण पत्र वितरित किये। छिंदवाड़ा में ही युवाओं के लिए सॉफ्ट स्किल्स एवं रोजगार हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए युवाओं ने श्री कमलनाथ एवं श्री नकुलनाथ का आभार माना। श्री नकुलनाथ ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मेरा हमेशा से ही लक्ष्य रहा है। निरंतर ही हम युवाओं के लिए अवसर प्रदान करने का प्रयास करते रहेंगे।

आज एआईसीसी के जनरल सेकेट्री कांग्रेस भवन में लेंगे बैठक-पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन करेंगे

छिन्दवाड़ा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के जनरल सेकेट्री आज स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्ना जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक लेंगे, जिसमें दोनों ही जिले के कांग्रेस के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेकेट्री श्री आनंद चौधरी अपराहृं 4 बजे स्थानीय राजीव भवन कांग्रेस भवन में आवश्यक बैठक लेंगे। आयोजित बैठक में छिन्दवाड़ा-पांढुर्ना जिले के समस्त कांग्रेस विधायकगण, समस्त प्रभारीगण, समस्त ब्लॉक/ उप ब्लॉक अध्यक्षगण, शहर कांग्रेस अध्यक्ष व कांग्रेस के समस्त मोर्चा संगठन के जिलाध्यक्ष, जिला/ जनपद पंचायत अध्यक्ष/ सदस्यगण, जिले की सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद के समस्त कांग्रेस पार्षदगण उपस्थित रहेंगे। श्री ओक्टे ने कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुये कहा है कि आयोजित बैठक में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कांग्रेसजन से आग्रह किया है कि राजीव भवन में आयोजित होने वाली बैठक में सभी समय से पूर्व

कांग्रेस ने ब्लॉक पर्यवेक्षकों की जारी की सूची-सतरह ब्लॉकों में की गई नियुक्तियां-विधायक प्रतिनिधि, नेता प्रतिपक्ष, प्रवक्ता व समन्वयक भी किये गये नियुक्तछिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार जिले के ब्लॉकों में कांग्रेस ने ब्लॉक पर्यवेक्षकों के साथ ही जिला कांग्रेस में प्रवक्ता, नगर निगम में विधायक प्रतिनिधि, नेता प्रतिपक्ष व तीन समन्वयक मनोनित किये हैं। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार 17 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षकों के साथ ही अन्य पदों पर नियुक्तियां की गई है।

कांग्रेस के ब्लॉक पर्यवेक्षक :- परासिया ब्लॉक सुभाष गुलबांके, उमरेठ ब्लॉक इंद्रपाल पटेल, छिन्दी ब्लॉक जमील खान, सिंगोड़ी ब्लॉक कुलदीप पटेल, हर्रई ब्लॉक सचिन वानखेड़े, जामई ब्लॉक छोटू पाठक, नवेगांव ब्लॉक के.के. पंतकी, दमुआ ब्लॉक हरी वर्मा, तामिया ब्लॉक घनश्याम तिवारी, चावलपानी उपब्लॉक विनोद निरापुरे, चौरई ब्लॉक गोविंद बजौलिया, चांद ब्लॉक शैलेष दीक्षित, बिछुआ ब्लॉक रामकृष्ण माटे, छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग-1 मनीष पांडेय, छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग-2 (बनगांव क्षेत्र ) शैलेन्द्र उर्फ शैलू सेंगर, निगम ग्रामीण छिन्दवाड़ा अश्विनी पटेल, मोहखेड़ ब्लॉक (सौंसर) विजय चौधरी व मोहखेड़ ब्लॉक (पांढुर्ना) दिगम्बर ठाकरे को ब्लॉक कांग्रेस का पर्यवेक्षक मनोनित किया गया है।

जिला प्रवक्ता, विधायक प्रतिनिधि, नेता प्रतिपक्ष व समन्वयक नियुक्त:- छिन्दवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी में प्रवक्ता के पद पर नदीम अहम एवं नितिन उपाध्याय मनोनित किये गये। छिन्दवाड़ा नगर पालिक निगम में विधायक प्रतिनिधि प्रबल सक्सेना व नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी श्रीमती हंसा अम्बर दाड़े को सौंपी गई है। छिन्दवाड़ा शहर कांग्रेस समन्वयक जाकिर परवेज, बिछुआ ब्लॉक समन्वयक अतरलाल कुमरे व सुन्दरलाल पटेल को छिन्दी ब्लॉक समन्वयक मनोनित किया गया है। समस्त नियुक्त पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति के प्रति कमलनाथ व नकुलनाथ का हृदय से आभार माना है। कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की है।

About विश्व भारत

Check Also

राज्यातील अनेक मतदान केंद्रावर ईव्हीएम मध्ये तांत्रिक बिघाड

महिनाभर प्रचाराने गाजलेल्या विधानसभा निवडणुकीचे मतदान आज, बुधवारी होत असून, त्यात ४,१३६ उमेदवारांचे भवितव्य ठरणार …

अनिल देशमुख यांच्यावर कोणी केला हल्ला? मोठा दावा

विधानसभेचा प्रचार थंडावल्यानंतर काल नागपूरमध्ये राज्याच्ये माजी गृहमंत्री आणि राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार) पक्षाचे नेते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *