Breaking News

भावी मुख्यमंत्री पद के लिए महाविकास आघाडी में संघर्ष

Advertisements

मुंबई : महाराष्ट्र का भावी मुख्यमंत्री पद के लिए मविआ मे अभि से अंदरुणी खींचतान शुरु हो चुकी है? आगामी 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद यदि महाविकास आघाडी को विजय प्राप्त हुई तो कौन होगा महाराष्ट्र राज्य का भावी मुख्यमंत्री पद का प्रमुख दावेदार। महाविस्फोट के NCP घटक दलों मे अभि से अंदाजा लगाया जा रहा है? तथा उद्धव गुट की शिवसेना मे कयास लगाने शुरु हैं कि आगामी चुनाव मे महाविकास आघाडी को बहुमत मिलता है तो उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री का ताज पहनाया जा सकता है?तदहेतु उद्धव ठाकरे में रात की नींद हराम हो चुकी है? वे भावी मुख्यमंत्री पद के लिए बेचेन है। जबकि NCP चीफ शरदचंद्र पवार अपने भतीजे अजीत पवार को अगला CM के रुप में सपना संजोए हुए और बेसब्री से समय की प्रतीक्षा मे हैं? अपने भतीजा अजीत पवार को मुख्यमंत्री पद का चांस नही गंवाना चाहते हैं? अजीतदादा मुख्य मंत्री नहीं बन सके तो उन्होने ताव-ताव( गुस्से) मे आकर NCP से स्तीफा दे दिया था? परंतु कर्नाटक विधान सभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने अपना स्तीफा वापस ले लिया है। जााकारों की माने तो NCP नेता शरदचंद्र पवार ने सेना सुप्रीमों बालासाहब ठाकरे को जीवित अवस्था मे बचन दे दिया था कि आपके सुपुत्र उद्धव को अगला महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाउंगा? बालासाहब आप चिंता नहीं कीजिए? नतीजा बालासाहब ने पवार के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया है। उधर NCP चीफ शरदचंद्र पवार के करीबी सूत्रों की माने तो बालासाहब के स्वर्गवास के तीन महिनों बाद शरदचंद्र पवार ने यह हकीकत उद्धव ठाकरे को सुनाई थी। बालासाहब और शरदचंद्र पवार के एक दुसरे के प्रति क्या और कैसे मधुुर संबंध थे उद्धव ठाकरे को भलिभांति मालुम है? परिणामस्वरूप बालासाहब के निधन के पश्चात उद्धव ठाकरे ने शरदचंद्र पवार साहब को अपना गाड फादर यानी मसीहा मानने लगे हैं। परंतु शरदचंद्र पवार के सामने अब धर्म संकट के बादल मंडराने लगा है की भतीजा अजीत पवार को भावी मुख्यमंत्री बनाया तो उद्धव ठाकरे को कैसे मनाऊं और समझाउंगा? जबकि उद्धव ठाकरे भावी मुख्यमंत्री बनने के लिए रट-पर-रट लगाए हुए है? उधर महाविकास आघाडी घटक दल के कांग्रेस पार्टी मे एक से बढकर एक राजनैतिक खिलाडी नेतागण की टीम मौजूद हैं।जबकि कांग्रेस हाईकमान श्रीमती सोनियां गांधी साहिबा ने 4 साल पूर्व अपने दिल्ली के निवास 10 जनपद मे बुलाकर डा नितिन राऊत को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनाने का अश्वाशन दे दिया है? जबकि कांग्रेस आलाकमान के करीबियों की माने आज की तारीख में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना भाऊ पटोले साहब मुख्यमंत्री पद के लिए सफलतम दावेदार माने जा रहे हैं। जबकि महाराष्ट्र विकास आघाडी दल मे अगला मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे, अजीत पवार और कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान डा नितिन राऊत, मुकुल वासनिक, अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण इत्यादि कर्मठ नेताओं की मुख्य मत्री पद के लिए टकटकी हूई हैं?इन सभी को एकजुट करने के मविआ चीफ शरदचंद्र पवार को इस उम्र में बडी ही मस्स्कत झेलनी पडेगी?

Advertisements
Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

BJP मे शामिल होने को बेताब है पूर्व CM उद्धव ठाकरे? आदित्‍य ठाकरे का दो टुक बयान

BJP मे शामिल होने को बेताब है पूर्व CM उद्धव ठाकरे? आदित्‍य ठाकरे का दो …

नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय होना पक्का? बाल ठाकरे का नाम लेकर भावुक हुए PM मोदी

नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय होना पक्का? बाल ठाकरे का नाम लेकर भावुक हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *