नागपूर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के नाम से भयभीत है शहर के अपराध मााफिया

CP अमितेश कुमार के नाम से भयभीत है शहर के अपराध मााफिया

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट

नागपूर। शहर के अपराध जगत में जिनका नाम सुनते ही ह्रदय में कम्पन्न और शरीर रोंगटे खडा होना शुरु हो जाते है ऐसे IPS अधिकारी CP अमितेश कुमार के आगमन की खबर सुनते ही शहर के नामांकित सट्टाकिंग, गैंगस्टर जेबकट,चोर-डकैत और अन्य अपराधी भगवान के मंदिरों की शरण तो कोई अपने आका राजनेताओं की शरण में आश्रय लेना शुरु कर देते है?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसके पूर्व नागपुर के तत्कालीन पुलिस आयुक्त डा दिनेश कुमार उपाध्याय और CP अमितेश कुमार के पहले अपराध की दुनिया के खुंखार अपराधियों को राजनैतिक पार्टियां और उधोगपति लोग के संरक्षण देते रहे है? पुरानी कहावत के मुताबिक अवैध धंधा संरक्षण के लिए राजनेताओं का आशीर्वाद जरूरी होता है? क्योंकि प्रत्येक चुनाव में विजयी हांसिल करने के लिए राजनेता पानी की तरह करोडों अरबों रुपए बहाते हैं? और यह पैसा अवैध धंधा जैसे अवैध खनन, रायल्टी, चोरी,जीवनावश्यक वस्तुओं को कमतौल और खाधान्न मे मिलावट का कारोबार के अलावा तस्करी स्मगलिंग, मनीलांड्रिंग और सूदखोरों से निधि प्राप्त होती है। बताते हैं कि तत्कालीन Cp श्री उपाध्यक्ष और वर्तमान पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार ने सभी अपराधियों की हवा खराब कर दी है? जिसमें जुंआ-सट्टा चालकों और अवैध शराब, नकली शराब अड्डा चालकों और वैश्या अड्डा चालकों को IPS अधिकारी CP अमितेशकुमार ने जीना हराम कर रख दिया है।

सूत्रों से खुलासा हुआ है कि नागपुर शहर और आसपास के ग्रामीणों मे नामां भूमाफियाओं ने पुलिस विभाग की आंखों मे धूल झोंकर व्यूटी पार्लरों की आड में सघन और संभ्रात परिवार की जवान और सुंदर महिला का देह व्यापार बदस्तूर जारी था? बताते हैंकि उन व्यूटीपार्लर संचालकों को राजनेताओं का आशीर्वाद प्राप्त रहता है? परिणामत: अभी तक किसी बडे राजनेताओं की जवान और सुंदर मां बहन बहू बेटियों का अपहरण और वलात्कार की घटनाएं होते हुए सुनने को नहीं मिलता है? क्योंकि सघन परिवार की व्यूटीफुल युवतिओं और वैश्याओं को सप्लाई के लिए राजनेताओं ने एक युवा व्यापारी पाल रखा है? पता चला है कि बड़े अपराध अपहरण, फिरौती और हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों में पुराना खुंखार शमशेर, कामठी के नारायण हाटे पहलवान, संतोष आंबेकर,को यहां के राजनेताओं ने शरण दे रखा था। और खुंखार माफिया संंतोष आंबेकर एक नरेन्द्र नगर निवासी एक नामांकित वकील की वजह से बचता रहा है। पुलिस के हत्थे चढ़े एक गैंग से इसकी मुलाकात जेल में ही हुई थी। इस गैंग में बहुत सी लूट व हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। बताते हैं कि पकड़े गए आरोपी के गैंग ने कामठी थानांतर्गत अपहरण करके सनसनी मचा दी थी। पुलिस टीम ने गियर चेंज किया तो भागने का टाइम अपराधियों को मिल गया था। बताते हैं कि तत्कालीन उपमुख्य मंत्री व ग्रहमंत्री गोपीनाथ मुंडे के आदेशों पर पुलिस टीम, व एसटीएफ की यूनिट ने गैंग के कुछ सदस्यों का बारी-बारी से एनकाउंटर किया और बाद में अपहृत को सकुशल बचाया गया। इसके बाद बाकी बचे गैंग ने मुंबई शहर में एटीएम मशीन से कैश लूटने का असफल प्रयास किया। बैंक गार्ड ने बहादुरी दिखाते हुए कल्याण के खडकपाडा और मोहम्मदअली रोड मुंबई में ही मार गिराया था और बाकी गैंग के साथ फरार हो गये थे।
सूत्रों की माने तो कुशल और प्रतिभाशाली IPS अधिकारी द्वय डा उपाध्याय और CP अमितेशकुमार की राष्ट्रीय हितकारी कार्यप्रणाली के चलते मध्यप्रदेश सीमा के जिलों के हजारों लाखों नागरिक उनकी प्रशंसा करते थकते नहीं है।

About विश्व भारत

Check Also

बेरहमी से 14 वर्षीय बच्चे को उल्टा लटकाकर की पिटाई

बेरहमी से 14 वर्षीय बच्चे को उल्टा लटकाकर की पिटाई टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

नाबालिक से दुष्कर्म : आरोपी को आजीवन जेल की सजा

नाबालिक से दुष्कर्म : आरोपी को आजीवन जेल की सजा टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *