Breaking News

सनातन धर्म के खिलाफ उदयनिधि का बयान : काँग्रेस के बेणुगोपाल का मिलाजुला सूर

Advertisements

सनातन धर्म के खिलाफ उदयनिधि के बयान पर बेणुगोपाल का तर्क संगत अभिकथन

Advertisements

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

चेन्नई । उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान के बाद अब कांग्रेस ने इस मामले पर तर्कसंगत बयान देना शुरु कर दिया है। केसी वेणुगोपाल ने इस बाबत बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस की विचारधारा सर्वधर्म सम्भाव है, लेकिन सभी दलों को अपनी बात कहने का हक है।
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया, डेंगू और कोरोना वायरस से करते हुए इसे खत्म करने की बात कही थी। इस बाबत अब कांग्रेस पार्टी ने अपना बयान देना जारी किया है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इस बाबत बयान देते हुए कहा कि सर्वधर्म सम्भाव कांग्रेस की विचारधारा है। लेकिन सभी राजनीतिक दलों को अपनी बात कहने का हक है। दरअसल दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल ने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान केसी वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र पर कल हम संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुला रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक भी बुला रहे हैं।

उधर उदयनिधि स्टालिन के सैकडों समर्थ क्रिश्चियन मिशनरी के लोगों ने बताया कि अपने को सनातनी हिन्दू समझे जाने वाले तत्कालीन शिवसेना सुप्रीमों बालासाहब ठाकरे,विश्व हिन्दू परिषद नेता प्रवीण तोगडिया, नेता शरदचंद्र पवार एवं अन्य धुरंधर सनातनी हिन्दू नेताओं ने श्रीमती सोनिया गांधी की अभद्र और बेईज्जत पूर्वक आलोचना कर चुके है। एक भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की बहू और स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी की धर्मपत्नि श्रीमती सोनिया गांधी पर सनातनी हिन्दू नेताओं ने कीचड उछालना कहां तक उचित है?
सोनिया गांधी के शुभचिंतकों ने भी बताया कि अपने को सनातनी हिन्दू कहने वालों मे NCP चीफ शरदचंद्र पवार, बालासाहब ठाकरे के पुत्र उद्धव ठाकरे ,प्रवीण तोगडिया और अन्य हिन्दू नेता जो श्रीमती सोनिया की बेईज्जती करने वाले अभी भी आजाद घूम रहे हैं? उदयनिधि स्टालिन समर्थकों ने अपने तर्क संगत बयान मे बताया है कि श्रीमती सोनिया जी की बेईज्जत पूर्वक अभद्र आलोचना करने वालों के घर मे भी मां बहन और बहू-बेटियां है य नहीं क्या सभी की सभी आलोचक नेता बांझ है? य बांझ मां-बाप की संतान हैं?

*सनातन धर्म सबसे पुराना और बडा ही महान है*

अनेेक कांग्रेस समर्थकों का मानना है कि सनातन धर्म वट वृक्ष की तरह बहुत पुराना और महान है परंतु अधिकांश हिन्दू नेता खुन्नस और बदले की भावनाओं के आवेश में आकर सच्चे ,निर्दोष निहत्थे और निरपराध लोगों के साथ सरेआम अन्याय अत्याचार करके झूठे और मनगढ़ंत आरोप में पुलिस की खरीद फरोख्त करके जेल भिजवा देते हैं!
उन्होने बताया कि सनातनी हिन्दू नेताओं की छत्रछाया मे समाज में अमीर और गरीबों के बीच मे खाई! जात पात में खाई तथा नीच ऊंच का भेदभाव की खाई,राष्ट्रीय सामाजिक विकास कार्यों और मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने में भेदभाव बुरी तरह आज भी पनप रहा है? इतना ही नहीं आये दिन देश में अनेक दलित पीडित महिलाओं और पुरुषों को जादू-टोना की सक पर यानी अंधविश्वास की आड मे अन्याय और अत्याचार बदस्तूर जारी है?

हालकि सनातन धर्म मामले पर उदयनिधि स्टालिन ने दिया बयान गलत है,परंतु आज भी सनातनी हिन्दू धर्म मे अमीर और गरीबों लोगों के बीच की खाई को खत्म किया नहीं जा सकता है? उदयनिधि इसी बात को लेकर जिद पर अडा हुआ है कि मैं ये लगातार बोलूंगा। वहीं जयराम रमेश ने भारत जोड़ो पार्ट 2 के सवाल पर कहा कि अभी इंतजार करना है। वहीं राजस्थान मुख्यमंत्री के बयान पर उन्होंने कहा कि मैंने उनका बयान नहीं सुना है। वहीं केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने 16 सितंबर को तेलंगाना (हैदराबाद) में कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक बुलाने का फैसला किया है। वहीं 17 सितंबर को सीडब्ल्यूसी की बैठक विस्तारित होगी। साथ ही 17 सितंबर को हम हैदराबाद में एक मेगा रैली भी करने वाले हैं। उन्होंने कहा, हमारे नेता राहुल गांधी किसी भी राजनीतिक नेता द्वारा अबतक की सबसे लंबी ऐतिहासिक पदयात्रा पर निकले।’

*भारत जोड़ो यात्रा ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह*

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने हमारे कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह भरा है। हमने कर्नाटक में बड़े पैमाने पर जीत हासिल की है। भारत जोड़ो इसका एक बड़ा कारण है। उन्होंने कहा, ‘हम भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूरे होने वाले हैं। इस बाबत देशभर में फिर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेंगे। इस यात्रा के समापन पर एक बैठक भी होगी और सीडब्ल्यूसी सदस्य और अन्य वरिष्ठ नेता इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे।’ उन्होंने कहा कि कल हमारी रणनीति समिति की बैठक है। हम उसमें आगामी संसद सत्र पर चर्चा करेंगे

Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

भेड़-बकरियां शेर से लड सकती है? CM शिंदे का उद्धव ठाकरे पर पलटवार

  टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट मुंबई ।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के नेता एकनाथ …

सिवनी में ‘जंबो सीताफल’देख खुश हुए CM शिवराज सिंह चौहान

  टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की सिवनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सिवनी में ”एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *