Breaking News

आज संसद के विशेष सत्र मे पेश होंगा 15 सूत्रीय बिल

आज की सबसे बडी खबर संसद के विशेष सत्र मे पेश होंगा 15 सूत्रीय बिल

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:संंयुुक्त-संपादक की रिपोर्ट

आज भारत की राजधानी नई दिल्ली संसद भवन मे आयोजित विशेष सत्र मे अत्यंत महत्वपूर्ण 15 सूत्रीय बिल पेश होने बाला है?जो निम्नानुसार है

*1* संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आज से आगाज, कई बिल होंगे पेश; है सरकार की तैयारी

*2* संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है. राजनीति के गलियारों में इसे लेकर कई तरह के कयासों और अटकलों का बाजार गर्म है, जिस पर से आज परदा उठने की उम्मीद की जा रही है.

*3* संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले रविवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक की। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष समेत कई दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को संसद में पेश करने पर जोर दिया। बैठक में कई नेताओं ने कहा कि लंबे समय से लंबित इस विधेयक को पेश किया जाना चाहिए। इसे आम सहमति से पारित किया जा सकता है

*4* संसद का विशेष सत्र रहेगा हंगामेदार, एजेंडा के 4 विधेयकों के अलावा यूसीसी और सनातन धर्म पर भी हो सकती है कार्यवाही

*5* मणिपुर में छुट्टी पर गए भारतीय सेना के जवान की हत्या, बदमाशों ने अपहरण के बाद दिया वारदात को अंजाम

*6* विदेश मंत्री ने की यूएन की आलोचना, कहा- अगर संरचना में सुधार नहीं किया तो लोग बाहर ढूंढेंगे इसका हल

*7* भारत का मतलब देश की परंपरा, संस्कृति से है’, तिरुवनंतपुरम में बोले केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर

*8* सीडब्ल्यूसी की बैठक से निकला 2024 की जीत का रोडमैप! कांग्रेस ने किया 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत का दावा

*9* बेटियों को छेड़ा तो यमराज के पास पहुंच जाएंगे, शोहदों को CM योगी की खुली चेतावनी

*10* विश्वकर्मा योजना को जयराम रमेश ने बताया ‘चुनावी जुमला’, कहा- जनता दोबारा मूर्ख नहीं बनेगी

*11* शिवसेना के नाम-निशान और विधायकों की अयोग्यता पर सुनवाई आज, शिंदे को मिला था पार्टी का सिंबल और नाम, इससे उद्धव गुट को आपत्ति

*12* इधर टीम इंडिया जीती एशिया कप, उधर नेताओं ने तैयार कर दी INDIA और भारत की सियासी पिच, बधाई संदेश में भी राजनीति

*13* एशिया का नया ‘किंग’ बना भारत, फाइनल में सिराज के सामने श्रीलंका ने टेके घुटने; सिर्फ 6.1 ओवर में जीती टीम इंडिया

*14* हिमाचल प्रदेश में रविवार को येलो अलर्ट के बीच शिमला समेत कई जिलों पर बारिश हुई तो चोटियों पर हिमपात हुआ। वहीं, राजस्थान, मध्यप्रदेश व गुजरात में भी भारी बारिश देखने को मिली है।

*15* पाकिस्तान:टूट गए सारे रिकॉर्ड! 300 रुपये/लीटर से ज्यादा हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत, घर से गाड़ी निकालने से डर रहे यहां के लोग

About विश्व भारत

Check Also

आमदाराने तहसीलदार, कृषी अधिकाऱ्यांना कोंडले

पीक विम्याचा प्रश्न पेटला असून यावर बाळापूरचे ठाकरे गटाचे आमदार नितीन देशमुख यांनी आज अधिकाऱ्यांची …

विश्वासघात करने वाले हिन्दू नहीं हो सकते? शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान

विश्वासघात करने वाले हिन्दू नहीं हो सकते? शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान   टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *