दिव्या ज्योति सोशल सेंटर के साथ मिलकर सेवा फाउंडेशन अएज़ल फाउंडेशन द्वारा सैंट मार्टिन चर्च के सामने मार्टिन नगर में दिव्या ज्योति केंद्र पर ब्यूटीशियन और मेहंदी के निशुल्क ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन मेरे हाथों हुआ इस ,अवसर पर मार्टिन नगर चर्च के फादर अगस्टिन ,दिव्या ज्योति सोशल सेंटर की डायरेक्टर सिस्टर संगीता परेरा, माझी विरोधी पक्ष नेता नागपुर महानगरपालिका धर्म जी पाटिल, डॉ इरफान अहमद कांग्रेस जिला महासचिव नागपुर ग्रा, अएज़ल फाउंडेशन के डायरेक्टर यूसुफून नबी खान, मोमिनपुरा बाज़ार समिति के महासचिव अमजद हुसैन,पिंकी डेविड,कांग्रेस महिला संगठन की कार्यकर्ता, अमरिन, अक्सा,निदा,शबाना खान, सेवा फाउंडेशन के अबरार खान ,साहिल राजा शहजाद खान और डॉ एहसान अहमद विशेष रूप से मौजूद थे, इस अवसर पर मैंने बेहतर शिक्षा स्वास्थ और रोज़गार के संकल्प को नागपुर शहर में पूरा करने के लिए फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है कार्यों को सामने रखा और क्रिसमस के इस अवसर पर दिव्या ज्योति सोशल सेंटर के साथ मिलकर इन कार्यों को आगे बढ़ाने का वादा किया, अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा आर्थिक ,शैक्षणिक, आरोग्य के सिस्टम को बेहतर बनाने का भी संकल्प दोहराया, सामाजिक कार्यों के साथ-साथ अपने राजनीतिक हिस्सेदारी और बेहतर लीडरशिप तैयार करने के संकल्प को सामने रखा, उत्तर नागपुर में चल रहे हैं स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों का जिक्र किया, केंद्र की डायरेक्टर संगीता परेरा ने भी साथ मिलकर और काम करने का अवसर मिलने पर खुशी जा़हिर की और काम को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देने का वादा किया, फादर अगस्टीन ने इस सेवा के कार्यों को खूब पसंद किया,सेवा फाउंडेशन और अएज़ल फाउंडेशन के कामों की सरहाना की, अमजद हुसैन मोमिनपुरा बाज़ार समिति के सचिव ने कपड़ा ग्रह उद्योग को आगे बढ़ाने में अपनी सेवा देने का वादा किया, डॉ इरफान अहमद ने अपना संवैधानिक कर्तव्य पूरा करने राजनीति में पढ़े-लिखे लोगों के आगे आने और लोगों की सेवा करने के संकल्प को दोहराया और भविष्य में आरोग्य के क्षेत्र में जो भी मदद होगी देने का वादा किया, वादा किया, धर्म पाटिल ने कहा कि मार्टिन नगर बस्ती के लोगों से मेरा पुराना नाता है मैं हमेशा उनके लिए खड़ा रहा हूं और आगे भी रहूंगा हर कार्य में उनके योगदान करना मेरा कर्तव्य है,शहजाद खान ने डॉ शकील अहमद जहांगीर और यूसुफुन नबी खान के किये जा रहे हैं कार्यों की सरहाना की और अपने योगदान का वादा किया,
Check Also
देवेंद्र फडणवीस यांच्या मतदार संघातील १८ उमेदवारांचे अर्ज रद्द : काँग्रेसच्या प्रफुल्ल गुडधे…
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यंदाही नागपूर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा मतदारसंघातून निवडणुकीच्या रिंगणात आहेत. २००९ मध्ये दक्षिण-पश्चिम विधानसभा …
नागपूर : कोराडी के शताब्दी बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष रंगारी की तरफ से तीर्थाटन
नागपूर : कोराडी के शताब्दी बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष रंगारी की तरफ से तीर्थाटन टेकचंद्र सनोडिया …