Breaking News

युवक ने भाभी को प्रेमजाल में फंसाया? फिर जो हुआ घरवाले देखते ही हैरान

युवक ने भाभी को प्रेमजाल में फंसाया? फिर जो हुआ घरवाले देखते ही हैरान

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

मुरादाबाद में पत्नी की मौत के बाद कुन्दरकी थाना क्षेत्र निवासी युवक ने अपनी सगी भाभी को प्रेमजाल में फंसा लिया। भाभी भी घर से नकदी और जेवर लेकर उसके साथ फरार हो गई। युवक के भाई ने इस मामले में एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कुन्दरकी थाना क्षेत्र निवासी ग्रामीण के अनुसार उसके भाई का चालचलन बीते एक साल से ठीक नहीं है। जब से उसकी पत्नी की मौत हुई है तब से वह घर की और मोहल्ले की महिलाओं को देखकर उसकी नियत खराब हो जाती थी। ग्रामीण के अनुसार युवक ने उसकी 40 वर्षीय पत्नी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। जिसके पांच बच्चे हैं। कई बार समझाने पर भी नहीं माना। Also Read – लोकसभा टिकट मिलने के बाद भूपेश ने दिया बड़ा बयान पीड़ित के अनुसार बीते 10 फरवरी को उसने भाई को अपनी पत्नी के साथ स्थिति में देख लिया। इस पर आरोपी भाई ने उसके साथ मारपीट की। घटना की शिकायत कुन्दरकी थाने पर की गईलेकिन पुलिस ने यह कहते हुए ध्यान नहीं दिख कि तुम्हारे घर का मामला है आपस में सुझला लो। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी घर से करीब एक लाख रुपये के जेवर और खाते में जमा 45 हजार रुपये की नकदी लेकर भाई के साथ फरार हो गई। ग्रामीण ने एसएसपी को बताया कि उसने भाई से संपर्क किया तो आरोपी भाई ने साफ मना कर दिया कि तेरी पत्नी को वापस नहीं करूंगा वह मेरे साथ ही रहेगी। साथ ही कहीं शिकायत करने या कानूनी कार्रवाई करने पर बच्चों समेत उसे जान से मारने की धमकी भी दीग्रामीण ने एसएसपी को दिए पत्र देकर मांग की है कि आरोपी भाई और उसके साथ गई पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने कुन्दरकी एसएचओ को प्रकरण की गहनता से जांच कर त्वरित गिरफ्तार की कार्रवाई की गई।

About विश्व भारत

Check Also

पुलिस ने पकड़ी 17 लाख की 350 पेटी अवैध शराब : आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़ी 17 लाख की 350 पेटी अवैध शराब : आरोपी गिरफ्तार टेकचंद्र शास्त्री: …

करोड़ों कें हवाला कांड में हाई वोल्टेज ड्रामा: SP का निलंबन आदेश

करोड़ों कें हवाला कांड में हाई वोल्टेज ड्रामा:SP का निलंबन आदेश   टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *