Breaking News

बहादूर लड़कियों ने मनचले को सिखाया सबक : चप्पल से की जमकर पिटाई

बहादूर लड़कियों ने मनचले को सिखाया सबक, चप्पल से की जमकर पिटाई

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

जशपुर। छत्तीसगढ के जशपुर जिले में दो सगी बहनों ने एक मनचले युवक की चप्पल से पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. यह मामला सन्ना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो देखकर लोग युवक को सबक सिखाने वाली दोनों बहादुर बेटियों को शाबाशी दे रहे हैं. दरअसल सन्ना थाने क्षेत्र के एक गांव में नशे ही हालत में एक युवक हमेशा रास्ते से आते जाते लड़कियों से छेड़छाड़ करते है. आज आदत से मजबूर युवक ने रास्ते में चल रही दो सगी बहनों से छेड़छाड़ किया तो दोनो बहनों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद दोनों बहादुर बहनों ने मनचले युवक को घर से पकड़कर बाहर निकाला और चप्पल से जमकर पिटाई की. साथ ही लड़कियों अब के बाद नहीं छेड़ने की कसम खाई है।बताते हैं कि ये मनचले युवक स्थानीय एक राजनेता परिवार के सदस्य माने जाते हैं। उन अहंकारी युवकों की सडक पर पिटाई को लेकर परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है। परिणामत: बहादुर लडकियों का मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा।

About विश्व भारत

Check Also

सैकडों महिलाओं का सुहाग उजाडने वाला दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में!

सैकडों महिलाओं का सुहाग उजाडने वाला दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में! टेकचंद्र सनोडिया शास्त्रा: सह-संपादक रिपोर्ट …

जमीन जायदाद के विवाद में किसान की मौत

जमीन जायदाद के विवाद में किसान की मौत टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   छिंदवाड़ा।09.05.2025 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *