यात्रा के दौरान पत्नी अपने पूर्व प्रेमी संग फरार

यात्रा के दौरान पत्नी अपने पूर्व प्रेमी संग फरार

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

अलवर। राजस्थान के अलवर में एक परिवार के साथ बड़ी घटना सामने आई है। अलवर के नागलबास गांव का एक युवा व्यक्ति कांवड़ यात्रा में गया था और उसके पीछे उसकी पत्नी किसी दूसरे शख्स के साथ भाग गई। पहले व्यक्ति ने खुद पत्नी को खोजा और नहीं मिलने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

छोटी बच्ची को घर पर छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई है। पुलिस की खोजबीन से पता चला है कि उसका पताका स्वास्थ्य कमजोर रहता था? वह अपने कमजोर पति से बहुत हैरान और परेशान रहा करती थी? वह अपनी युवा पत्नि को खुश नहीं रख पाता था?वह राज नेताओं के साथ नेता बनने के लालच मे घूमता-फिरता रहता था। उसका पति नेतागिरी की मानसिकता से पीडित युवक की पत्नि ने दूसरा पति बनाना बेहतर समझा और वह भाग गई?

इतना ही नहीं महिला घर में रखे जेवर और रुपये भी साथ ले गई। पीड़ित अपने घर से 15 जुलाई को कांवड़ लाने के लिए निकला था और 22 जुलाई को उसके बुजुर्ग पिता का फोन पहुंचा कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है और देर शाम तक भी नहीं लौटी। वहीं, जब युवक घर लौटा तो उसने छानबीन की और पता चला कि उसकी पत्नी पास के ही डेरा गांव के हंसराज सैनी के साथ भाग गई। बड़ी बात ये है वह अपनी छोटी बच्ची को घर पर छोड़कर शादी के पूर्व प्रेमी के साथ भाग गई। अलवर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को नागलबास गांव के जितेंद्र मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि वह कांवड़ लेने के लिए गया था और पीछे उसकी पत्नी भाग गई। साथ ही महिला अपने साथ गहने भी ले गई। वहीं, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पास के गांव के हंसराज सैनी से फोन पर बात करती थी

पुलिस में दर्ज शिकायत में जितेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी पास के गांव के हंसराज सैनी से फोन पर बात करती थी। उसके साथ ही जाने का उसको शक है। वह अपने साथ चांदी की पायजेब, सोने का मंगलसूत्र, सोने की झुमकी और सोने के कुंडल के साथ घर में रखे नगद डेढ़ लाख रुपये साथ ले गई

About विश्व भारत

Check Also

खोलीत 8 मुली आणि फक्त एक मुलगा : आतमध्ये…!

स्पा सेंटरवर पोलिसांनी छापा टाकून एका मोठ्या सेक्स रॅकेटचा पर्दाफाश केला आहे. 8 मुली आणि …

पुलिस ने हत्या मामले का 24 घंटे के अंदर किया पर्दाफाश

पुलिस ने हत्या मामले का 24 घंटे के अंदर किया पर्दाफाश   टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *