शिंदे,देवेंद्र फडणवीस,अजितदादा की रात देर 3 बजे तक बैठक में लंबी चर्चा
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
मुंबई। महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले महायुति गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा तेज हो गई है. जिसको लेकर शुक्रवार को तीनों पार्टियों के नेताओं की बैठक हुई.
महायुति गठबंधन की बैठक
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज होने लगी है. किसी भी दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. उससे पहले महायुति गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर शनिवार रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के वर्षा आवास पर बैठक हुई.
इस बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, शिवसेना नेता और मंत्री उदय सामंत, राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे शामिल हुए. रात 11 बजे शुरू हुई बैठक सुबह 3 बजे तक चली, जिसमें महायुति के निर्वाचन क्षेत्रों के आवंटन और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार कौन हो इसको लेकर चर्चा हुई.
सीएम आवास पर करीब चार घंटे तक चली इस बैठक को महायुति की सीट शेयरिंग को लेकर फुल न फाइनल बैठक माना जा रहा है.
महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए हर पार्टी के सामने सीट बंटवारे के बाद बगावत से बचना भी एक बड़ी चुनौती होगी. इसको लेकर भी महायुति की बैठक में चर्चा हुई. इसके अलावा महायुति की सभी पार्टियों का सुझाव है कि विधर्व और मराठवाड़ा की सीटों पर मजबूती से काम करना चाहिए. साथ ही तीनों पार्टियों के नेताओं ने एक दूसरे से कहा कि महायुति में शामिल सभी पार्टियों के नेताओं को एक-दूसरे के खिलाफ गलत टिप्पणी करने से भी बचना होगा. जिस विधानसभा सीट पर जो पार्टी मजबूत होगी उसको वहां से टिकट दिया जाएगा. इसमें किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए.
बता दें कि लोकसभा के चुनाव में महायुति गठबंधन को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था. तीनों पार्टियों के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए थे. वहीं महाविकास अघाड़ी कई अहम सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहा था. लोकसभा चुनाव के परिणाम से सबक लेते हुए महायुति गठबंधन अब फूंक- फूंक कर कदम रख रहा है. विधानसभा चुनावों में क्या रणनीति रहेगी, किसे कितने सीटें मिलेगी, टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों की बगावत से कैसे बचा जा सकता है. इसको लेकर महायुति गठबंधन में खास प्लानिंग की जा रही है.