Breaking News

पंचायत सचिव को 12,500 रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

पंचायत सचिव को 12,500 रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

छिंदवाड़ा। परासिया तहसील अंतर्गत रावनवाड़ा ग्राम पंचायत सचिव को लोकायुक्त की टीम ने 12,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। यह कार्रवाई एक ठेकेदार की शिकायत के बाद की गई।ठेकेदार नियाज अहमद खान ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि उसने रावनवाड़ा पंचायत में 6 पुलिया निर्माण और पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम किया था, जिसकी कुल लागत 90 हजार रुपए थी।

 

इस बिल को पास कराने के लिए सचिव राजकुमार सोनी और सरपंच अरुण कुमार नवेत ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की जांच के बाद आज (सोमवार) लोकायुक्त टीम ने ग्राम पंचायत भवन के पास रोड पर सचिव राजकुमार सोनी को 12,500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में लोकायुक्त ट्रेप दल के इंस्पेक्टर कमल सिंह उइके, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान और लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहे.

ज्ञातव्य है कि पंचायत सचिव की मनमानी और पथ भ्रष्ट कार्य प्रणालियों से नागरिक त्रस्त हैं. बताते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान धारकों से मनमाना कमीशन बसूलना और कमीशन ना देने पर अगला पेमेंट की किस्त रुकवा देना धंधा बन गया है,शासकीय सडक और भवन निर्माता ठेकेदारों से कमीशन लिए बगैर बिल भुगतान मे रुकावटें पैदा करने से ठेकेदारों पर कर्जबाजारी का सामना करना पड रहा है? आखिर अपने श्रमिकों और मटेरियल सप्लायरों को बैंक या सोसायटी से कर्ज लेना पडता है।

About विश्व भारत

Check Also

पुलिस ने पकड़ी 17 लाख की 350 पेटी अवैध शराब : आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़ी 17 लाख की 350 पेटी अवैध शराब : आरोपी गिरफ्तार टेकचंद्र शास्त्री: …

करोड़ों कें हवाला कांड में हाई वोल्टेज ड्रामा: SP का निलंबन आदेश

करोड़ों कें हवाला कांड में हाई वोल्टेज ड्रामा:SP का निलंबन आदेश   टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *