Breaking News

बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन, 5 डिब्बे पटरी से उतरे, ऐसे टला…

बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन, 5 डिब्बे पटरी से उतरे, ऐसे टला…

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

पाण्डुचेरी। तमिलनाडु में मंगलवार सुबह बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा। नही तो करोडों की प्राणहानी और वित्तीय हानी हो सकती थी. दरअसल में पुडुचेरी जा रही एक MEMU (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारी ने बताया कि विल्लुपुरम के पास यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि लोको पायलट ने इसे देख लिया और तुरंत ट्रेन रोक दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और तीन घंटे के भीतर ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गई। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण पता चल सकेगा। इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यात्रियों को लेकर विल्लुपुरम-पुडुचेरी ट्रेन जब सुबह 5.25 बजे विल्लुपुरम से रवाना हुई। ट्रेन एक मोड़ पार कर रही थी, तभी उसके डिब्बे पटरी से उतर गए और लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया। इस तरह लोको पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दुर्घटना के कारण विल्लुपुरम मार्ग पर सुबह 8.30 बजे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। विल्लुपुरम-पुडुचेरी एमईएमयू एक छोटी दूरी की ट्रेन है जो करीब 38 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

गौरतलब है कि ठंड में घने कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता शून्य हो गई और रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, सुबह छह बजे तक कुल 39 ट्रेन देरी से चल रही थीं। कुछ ट्रेन 30 मिनट की देरी से चल रही थीं, जबकि कुछ ट्रेन चार घंटे तक की देरी से चल रही थीं। आईएमडी के अनुसार, भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे से पालम में दृश्यता शून्य हो गई। छह-आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही हैं। सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे से घने कोहरे के कारण दृश्यता न्यूनतम 50 मीटर तक सीमित रही और हवा की गति बेहद धीमी थी।

About विश्व भारत

Check Also

गीतांजलि अगमों का राष्ट्रपति मुर्मू को ज्ञापन! PM मोदी- शाह को प्रतिलिपी

गीतांजलि अगमों का राष्ट्रपति मुर्मू को ज्ञापन! PM मोदी- शाह को प्रतिलिपि टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

जनता का ध्यान भटकाने भगवान विष्णु पर टिप्पणी व CJI पर जूता काण्ड

जनता का ध्यान भटकाने भगवान विष्णु पर टिप्पणी व CJI पर जूता काण्ड   टेकचंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *