Breaking News

सूने मकान से लाखों के सोना-चांदी जेवर चुराने वाला गिरोह पकड़ाया

सूने मकान से लाखों के सोना-चांदी जेवर चुराने वाला गिरोह पकड़ाया

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

रायपुर। चोरी नकबजनी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में सत्यनारायण महेश्वरी ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.02.2025 को रात्री में अपनी पत्नी के साथ साली की बेटी की शादी समारोह में बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेरला और साजा में 23 को होगा तीसरा चरण का पंचायत चुनाव शामिल होने गया हुआ था जो घर में काम करने वाली बाई ने फोन कर सूचना दी कि आपके घर के कमरो का दरवाजा खुला हुआ है वापस आकर देखे तो घर के अंदर कमरे व हाल में सामान बिखरा पड़ा है, आलमारी के ताला टुटे हुए है कोई अज्ञात चोर घर मंे रखे सोने, डायमंड का चुडी, सोने का पेंडेट, सोने के टॉप्स, चांदी की बिछिया नगदी रकम 62000 रूपये, लैपटाप इत्यादि को चोरी कर ले गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 74/2025 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

डिजिटल युग में कृषि क्षेत्र की नई पहल प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन एवं ए.सी.सी.यू. के टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस.पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त पालना केन्द्र में क्रेश सहायिका पद हेतु आवेदन 6 मार्च तक आमंत्रित आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा शेख फैजान, भावेश जगत एवं मुकेन्द्र धु्रव को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने एक्टीवा वाहन क्रमांक सीजी 04 क्यूबी 8225 में चोरी किये गये सामानों को बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर सोने चांदी के जेवरातों को भावेश जगत की मां लक्ष्मी जगत के पास रखना बताये। जिस पर लक्ष्मी जगत से पूछताछ करने पर उसके द्वारा सोने चांदी के जेवरातों को अपनी भाभी रूपा हरपाल के साथ जाकर संतोषी नगर स्थित मणपुरम गोल्ड में गिरवी रखना बताई। जिस पर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी 04 क्यूबी 8225 एवं सोने का चैन, लैपटाप, म्युजिक बॉक्स, पुरानी इस्तेमाली घड़ी कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये जप्त एजेंट द्वारा फर्जी मतदाता का नाम दर्शाया गया है।कलेक्टर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया है। गिरफ्तार आरोपी 01. शेख फैजान पिता शेख आसिफ उम्र 20 वर्ष पता गोकुल नगर, नई बस्ती थाना टिकरापारा रायपुर। 02. भावेश जगत पिता राजेन्द्र जगत उम्र 19 वर्ष पता कृष्णा नगर, डंगनिया गौरी मंदिर के पास थाना डी.डी. नगर रायपुर 03. मुकेन्द्र धु्रव उर्फ गब्बर पिता रामसेवक ध्रुव उम्र 20 वर्ष पता गोकुल नगर अटल बीहारी गली नम्बर 4 थाना टिकरापारा रायपुर। 04. लक्ष्मी जगत पति राजेन्द्र जगत उम्र 40 वर्ष पता कृष्णा नग, डंगनिया गौरी मंदिर के पास थाना डी.डी. नगर रायपुर। 05. रूपा हरपाल पति कल्लू हरपाल उम्र 45 वर्ष पता श्रीराम मैदान संतोषी नगर थाना टिरापारा बताया जा रहा है।

About विश्व भारत

Check Also

वाळू ट्रॅक्टर प्रकरणात सिल्लोड तहसीलचा लिपिक शरद पाटील अडकला : तहसीलदार भोसले संशयाच्या भोवऱ्यात

  दि.25/01/2025   ▶️ युनिट- छत्रपती संभाजीनगर ▶️ तक्रारदार- पुरुष,वय-40 वर्ष, . ▶️ आलोसे – …

नागपुरात मानसोपचार तज्ज्ञाकडून शंभरावर मुली-महिलांचे लैंगिक शोषण

नागपूर शहरातील हुडकेश्वर परिसरात गेल्या १५ वर्षांपासून मानसोपचार तज्ज्ञ म्हणून उपचार करणाऱ्याने जवळपास शंभरावर मुली, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *