Breaking News

उद्धव ठाकरे और जयंत पाटिल को झटका!2 नेता BJP में शामिल

उद्धव ठाकरे और जयंत पाटिल को झटका!2 नेता BJP में शामिल

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मुंबई । महाराष्ट्र में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और जयंत पाटिल को बड़ा झटका लगने वाला है! ये दो बड़े नेता BJP में शामिल होने के आसार दिखाई दे रहे है.

शिवसेना (UBT) के पूर्व MLA संजयबाबा घाटगे और शेकाप नेता पंडित पाटिल आज BJP में शामिल होंगे. इससे उद्धव ठाकरे और जयंत पाटिल दोनों के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है.

महाराष्ट्र में एक बार फिर से बड़ा सियासी हलचल देखने को मिल रहा है. दरअसल, शिवसेना (UBT) के साथ-साथ शेतकारी कामगार पार्टी (PWP) को तगड़ा झटका लगने वाला है. इन दोनों पार्टी के बड़े नेताओं की बीजेपी में एंट्री होने जा रही है. कोल्हापुर जिले के कागल से शिवसेना (UBT) के पूर्व विधायक संजयबाबा घाटगे (Sanjay Baba Ghatge) आज (15 अप्रैल) में शामिल होंगे. मुंबई में BJP के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में उनका पार्टी में प्रवेश होगा.

संजयबाबा घाटगे विधानसभा चुनाव के बाद से ही BJP के संपर्क में थे और अब उनकी आधिकारिक एंट्री से कागल की राजनीति में नई हलचल शुरू हो सकती है. BJP में शामिल होने के बाद, कागल में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में एक बड़ी रैली और शक्ति प्रदर्शन की भी योजना है. इससे BJP के क्षेत्रीय प्रभाव को और बल मिलेगा.

PWP के पंडित पाटिल भी BJP में होंगे शामिल

सिर्फ उद्धव ठाकरे गुट ही नहीं, शेतकारी कामगार पार्टी को भी आज बड़ा झकने लगने जा रहा है. पार्टी के नेता और पूर्व विधायक पंडित पाटिल (Pandit Patil) भी आज भाजपा में शामिल होंगे. खास बात यह है कि पंडित पाटिल, शेकाप के प्रमुख और महा विकास आघाड़ी के सहयोगी नेता जयंत पाटिल के भाई हैं. यह पाटिल परिवार और पार्टी दोनों के लिए एक बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है.

दोनों नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से साफ है कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में 2024-25 की राजनीति के लिए जमीन मजबूत करने में जुटी है और विपक्षी दलों के गढ़ में सेंध लगाने की रणनीति पर काम कर रही है. महाराष्ट्र में पहले से ही सियासत पारा हाई है, ऐसे में पार्टी बदलने का ये कदम इसमें और उबाल ला सकता है.

बता दें कि हाल के दिनों में शिवसेना-यूबीटी के कई नेताओं ने दूसरे दल हाथ थामा है.

About विश्व भारत

Check Also

CM देवेंद्र फड़नवीस ने NCP चीफ शरद पवार से मांगा समर्थन

CM देवेंद्र फड़नवीस ने NCP चीफ शरद पवार से मांगा समर्थन टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ दुनिया का सबसे बडा एनजीओ: PM मोदी का कथन

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ दुनिया का सबसे बडा एनजीओ:PM मोदी का कथन   टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *