Breaking News

गौहत्या,गुटखा-जुए का विरोध नहीं,संतों का विरोध क्यों? अनिरुद्धाचार्य के बयान

गौहत्या,गुटखा-जुए का विरोध नहीं,संतों का विरोध क्यों? अनिरुद्धाचार्य के बयान

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मथुरा। महान संत श्री श्री अनिरुद्धाचार्य महाराज ने आरोप लगाया कि मीडिया का एक वर्ग गुटखा और जुए के प्रचार से होने वाली कमाई को बचाने के लिए संतों को निशाना बना रहा है.

Aniruddhacharya ने देश द्रोही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर साधा निशाना है.

संत अनिरुद्धाचार्य ने कुछ न्यूज़ चैनलों पर उन्हें और संत प्रेमानंद जी को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है संतों ने गुटखा, शराब और जुए जैसी बुराइयों के खिलाफ जागरूकता बढ़ाकर लोगों को इनसे दूर किया है. हैअनिरुद्धाचार्य का कहना है कि कई न्यूज़ चैनलों पर गुटखा और ऑनलाइन जुए के ऐप्स का खुलकर प्रचार होता है

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?

हमें बताएं।

संत अनिरुद्धाचार्य ने मीडिया के एक वर्ग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ न्यूज़ चैनल उन्हें और संत प्रेमानंद जी को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने गुटखा, शराब और जुए जैसी बुराइयों के खिलाफ खुलकर आवाज़ उठाई है. उन्होंने कहा कि मैंने कथा सुनाकर न जाने कितने लोगों को शराब छुड़वा दी. प्रेमानंद जी ने सत्संग के माध्यम से लोगों को गुटखा और शराब से दूर किया. जब हमने लोगों को इन बुराइयों से दूर किया, तो कुछ न्यूज़ चैनलों को यह बात खटकने लगी है.

अनिरुद्धाचार्य का दावा है कि कई न्यूज़ चैनलों पर गुटखा और ऑनलाइन जुए के ऐप्स का खुलेआम प्रचार होता है. अब जब संत समाज ने इन चीजों का विरोध शुरू किया, तो युवाओं में जागरूकता आई. युवा गुटखा और जुआ छोड़ने लगे. इससे न्यूज़ चैनलों को लगा कि उनकी कमाई पर असर पड़ेगा, इसलिए उन्होंने हमारे खिलाफ अभियान छेड़ दिया.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मीडिया का एक वर्ग गुटखा और जुए के प्रचार से होने वाली कमाई को बचाने के लिए संतों को निशाना बना रहा है. आज जो सच्चाई की आवाज़ उठाता है, उसी की आवाज़ दबाने की कोशिश होती है.

अनिरुद्धाचार्य ने सवाल उठाया कि जब देश में गुटखा, जुआ और गौहत्या जैसी चीजों का विरोध नहीं होता, तो संतों के विरोध में इतनी सक्रियता क्यों दिखाई जाती है. हम सनातन की बात करते हैं, सत्य की बात करते हैं, इसलिए हमें निशाना बनाया जा रहा है. लेकिन अगर आप इन षड्यंत्रों को नहीं देख पा रहे हैं, तो कृपया धृतराष्ट्र मत बनिए.

About विश्व भारत

Check Also

महाकाल भस्म आरती के साथ लालबाग के बादशाह का करेंगे दर्शन

महाकाल भस्म आरती के साथ लालबाग के बादशाह का करेंगे दर्शन टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

कोराडी येथील श्री गुरुदेव सेवा मंडळातर्फे मंत्री बावनकुळे यांच्या घरी गणेशउत्सवानिमित्त कार्यक्रम

🌹🌹॥ जय गुरु ॥🌹🌹   सर्व होते केले असता । सर्व मिळते धरिता हाता ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *