Breaking News

बेटे के घर में चोरी दिग्विजय सिंह ने घेरा तो पुलिस कमिश्नर ने तपाक से दिया जवाब

बेटे के घर में चोरी दिग्विजय सिंह ने घेरा तो पुलिस कमिश्नर ने तपाक से दिया जवाब

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

भोपाल । पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भोपाल पुलिस पर आरोप लगाया था कि थानों की बोली लग रही है। इस पर पुलिस कमिश्नर ने उन्हें जवाब दिया है। साथ ही इसे निराधार बताया है। दरअसल, दिग्विजय सिंह के बेटे के घर में कुछ दिन पहले चोरी हुई थी।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह के आवास से 12,000 रुपए की चोरी हुई थी। जयवर्धन सिंह का घर भोपाल में सीबीआई दफ्तर के पास है। चोरी की इस घटना के बाद भोपाल पुलिस पर सवाल उठ रहे थे। हालांकि पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है। दिग्विजय सिंह ने भोपाल पुलिस पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा था कि थानों की बोली लग रही है। इसके पर भोपाल पुलिस कमिश्नर के हैंडल से उन्हें तुरंत जवाब मिल गया

दरअसल, चोरी की घटना के बाद दिग्विजय सिंह से एक्स पर लिखा कि जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा। जयवर्धन सिंह के शासकीय आवास पर भी चोरी हो गई। भोपाल कमिश्नर क्या उम्मीद करें। दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर को यह ट्वीट टैग किया था।

16 अगस्त की रात आठ भोपाल पुलिस कमिश्नर के हैंडल से दिग्विजय के आरोपों पर जवाब आया है। पुलिस कमिश्नर ने लिखा कि थाने में पोस्टिंग की बोली के बयान निराधार और दुर्भावनापूर्ण हैं। जयवर्धन सिंह के शासकीय आवास में हुई चोरी का पुलिस खुलासा कर चुकी है। आरोपी को पकड़कर सामग्री जब्त की जा चुकी है। साथ ही कहा कि हर महत्वपूर्ण अपराध में पुलिस ने तत्परता से कड़ी कार्रवाई की है। जूलरी शॉप की घटना में भी पुलिस ने महत्वपूर्ण और निर्णायक साक्ष्य जुटा लिए हैं। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

About विश्व भारत

Check Also

पुलिस ने पकड़ी 17 लाख की 350 पेटी अवैध शराब : आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़ी 17 लाख की 350 पेटी अवैध शराब : आरोपी गिरफ्तार टेकचंद्र शास्त्री: …

करोड़ों कें हवाला कांड में हाई वोल्टेज ड्रामा: SP का निलंबन आदेश

करोड़ों कें हवाला कांड में हाई वोल्टेज ड्रामा:SP का निलंबन आदेश   टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *