बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए देशभर में चलाएंगे अभियान’: खरगे का बड़ा बयान
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नई दिल्ली। मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति जनगणना से डरते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि फिर हर कोई अपना हिस्सा मांगना शुरू कर देगा।मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप वाकई देश में एकता और अखडता चाहते हैं, तो आपको नफरत फैलाना बंद कर देना चाहिए। दरअसल, तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां पर उन्होंने ये टिप्पणी की।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश में होने वाली चुनावी प्रक्रिया पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि चुनावों में पहले इस्तेमाल किए जाने वाले बैलेट पेपर सिस्टम की वापसी जाए। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम का समापन हो। उन्होंने कहा कि हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हमें बैलेट पेपर चाहिए।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि देश में अगर फिर से बैलेट पेपर से होने वाली वोटिंग प्रक्रिया की शुरुआत नहीं होती है तो एक बड़ा अभियान कांग्रेस चलाएगी। मल्लिकार्जुन खरगे ने बैलेट पेपर की वापसी के लिए कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के पैमाने पर अभियान चलाने का भी आह्वान किया।
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सत्ता में आए और लूटपाट करके इसे अडानी, अंबानी और उनके जैसे अन्य लोगों को दे रहे हैं। इन लोगों ने कभी देश के बारे में नहीं सोचा। मोदी और वे एक-दूसरे के बारे में सोचते हैं। मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी की अहम भूमिका थी। पीएम मोदी ने उन्हें बहुत सारी संपत्तियां दीं और वे इसे रोक नहीं पा रहे हैं। वे इसे चुनावों में भाजपा की ओर से बांट रहे हैं। उनके पास कोई संवैधानिक मूल्य नहीं है। उनमें संस्थागत अखंडता की कमी है। उनके पास संघीय चरित्र नहीं
मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP-RSS पर निशाना साधा तो रामदास अठावले बोले, ‘समाज में फूट डालने के लिए
मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP-RSS पर निशाना साधा है तो रामदास अठावले बोले, ‘समाज में फूट डालने…’
2024: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निशाने पर लिया. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि महायुति की स्थिति राज्य में अच्छी है.
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री और महाराष्ट्र से राज्य सभा सांसद रामदास अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की हवा महायुति के पक्ष में होने का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी
रामदास अठावले ने कहा, “माहौल बहुत अच्छा है. लोकसभा के समय माहौल हमारे खिलाफ था, लेकिन इस बार का चुनाव संविधान और आरक्षण के प्रचार पर नहीं चलेगा, यहां विकास के मुद्दे पर ही चुनाव होने वाला है. पूरे महाराष्ट्र की स्थिति बहुत अच्छी है. अनुमान है कि हमें कम से कम 170 मिलेंगी और महायुति की सरकार
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा यह कहना कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जहरीले सांप हैं और इनको कुचल देना चाहिए, पर रामदास अठावले ने कहा कि वो ऐसी बातें करते रहते हैं और कांग्रेस हमेशा ऐसे ही प्रचार कर अपनी राजनीति को चलाती आई है और दलित-मुसलमानों को अपनी तरफ खींचने का काम किया है. लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है और वो जमाना जा चुका है. अब सबका साथ-सबका विकास का जमाना है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश खुशहाली से आगे बढ़ रहा है. जहां पहले विकास नहीं दिखता था, वहीं अब सबको यह दिख रहा है. मल्लिकार्जुन खरगेका बयान समाज में फूट डालने वाला है. वो समाज को तोड़ने के लिए ऐसा कह रहे हैं, जबकि हम समाज को जोड़ने का काम करते हैं. हम देश को एक अच्छी ऊंचाई तक पहुंचाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान प्रस्तावित था वहीं चुनावी नतीजे 23 नवंबर को सामने आएं है।