Breaking News

चुनाव नतीजों पर अमृता फडणवीस का बयान

चुनाव नतीजों पर अमृता फडणवीस का बयान

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मुंबई । महाराष्ट्र राज्य में हुए विधान सभा चुनाव के नतीजों पर डिप्टी CM की पत्नी अमृता फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है कि लोक सभा चुनाव की गलतियों में सुधार हुआ है।

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का कहना है कि राज्य की जनता ने प्रगति को चुना है. जिन लोगों ने टिप्पणी की थी उन्हें आज जवाब मिल गया है.

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय दिया है।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए जीत का श्रेय बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को दिया है. अमृता ने कहा, ”सभी ने बहुत मेहनत की उसका फल है. जनता ने प्रगति को चुना है, ⁠बहनों का प्यार देवा भाऊ पर बरसा है.”

अमृता फडणवीस ने साथ ही कहा कि मेहनत, एकजुटता और पहले की गलतियों में सुधार की वजह से जीत मिली है. उन्होंने आगे कहा, ”⁠24 घंटे देवेंद्र फडणवीस को काम के लिए कम पड़ते थे. मैं देख रही हूं कि आज जो राज्य के लिए होना चाहिए था वो हुआ. ⁠जिन्होंने टिप्पणी की आज उन्हें जनता ने जवाब दे दिया है.”

पति के लिए प्रचार करती नजर आई थीं अमृता

देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में थे. चुनाव के दौरान पत्नी अमृता भी स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार में जुटी हुई थीं. चुनाव के नतीजों के बाद उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के साथ अपनी एक तस्वीर ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए जनता से पूछा है कि ”वे इस प्रचंड जीत के बारे में एक शब्द क्या लिखना चाहेंगे.” अमृता पेशे से प्लेबैक सिंगर हैं.

नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर देवेंद्र फडणवीस अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रफुल्ल गुडाढ़े से आगे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 24 राउंड की गिनती में फडणवीस को 110859 वोट हासिल हुए हैं जबकि प्रफुल्ल को 77683 वोट मिले हैं.

उधर, मतगणना के बीच देवेंद्र फडणवीस की भी प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने इस जीत का श्रेय महायुति के घटक दलों और राज्य की जनता को दिया है. फडणवीस ने कहा कि हमारी लाडली बहनों ने हमें भरपूर समर्थन दिया है. महाविकास अघाड़ी ने एक विशेष वर्ग के ध्रुवीकरण का प्रयास किया जो कि असफल रहा है. हमारे खिलाफ जो फेक नेरेटिव बनाए गए थे, उसको हमने तोड़ा है.

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरातील मुख्यमंत्र्यांचा जनता दरबार देखावा! नाराज नागरिक म्हणाले, हे कसले गतिमान सरकार

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचा गृह जिल्हा असलेल्या नागपुरातील हैदराबाद हाऊस येथे शनिवारी (१७ मे रोजी) …

बहनों के लिए खुले सरकार के द्वार : CM मोहन यादव

बहनों के लिए खुले सरकार के द्वार : CM मोहन यादव टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *