पत्रकार की श्रद्धांजलि सभा में रो पडी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
मिर्जापुर।निर्भीक निडर और साहसी पत्रकार तृप्त चौबे की सोमवार को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी थी।श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल पंहुचे एवं वह फफककर रोने लगीं।
मिर्जापुर. जिला पंचायत सभागार में रविवार को पत्रकार तृप्त चौबे के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अचानक फफक कर रो पड़ी। उनको रोता देखकर पास खड़ी महिला ने उन्हें संभाला। अनुप्रिया ने कहा तृप्त के निधन का मुझे बहुत दुख है। मैंने खुद मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा है कि उनके परिवार में किसी को सरकारी नौकरी दी जाए।
अनुप्रिया ने कहा वो मेरे भाई थे: उन्होंने स्व. चौबे के मिलनसार व्यक्तित्व और समाज हित के लिए अक्सर मिलने वाले सहयोग की चर्चा करते हुए उन्हें अपना भाई बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उनका सहयोग मिला वह स्मरणीय है। अनुप्रिया पटेल ने उनकी पत्नी और दोनों बेटियों को सदैव सहयोग की चर्चा करते हुए बहन के रूप में किसी भी समय मिलने का आश्वासन दिया।
माउंट एवरेस्ट फतह करना चाहती है मिर्जापुर की काजल, पिता की आर्थिक स्थिति है खराब; 25 लाख की मदद के लिए पीएम-सीएम से गुहार लगाई है।
कौन हैं तृप्त चौबे: तृप्त चौबे मिर्जापुर में एक दैनिक अखबार से जुड़े हुए थे। सोमवार को उनकी हार्टअटैक से मृत्यु हो गई थी। तृप्त अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। एक बेटी इंटर में है, जबकि बड़ी बेटी स्नातक की छात्रा है।