सूने घरोंमें चोरी : लगबग तीन लाख के कॅमेरे सहित चोर गिरफ्त में
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
सिवनी। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता महोदय द्वारा अपराधों के रोकथाम के लिए हरसंभव कडे कदम उठाने के प्रयास किये रहें हैं, जिनके कुशल नेतृत्व एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गुरूदत्त शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ करते हुए आम आदमी को राहत पहुँचाने का प्रयास किया जाता रहा हैं।
गत दिनांक 22 अप्रैल 2025 को प्रार्थिया अभिनव जैन निवासी मंडला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कुछ दिन पहले आंनलाईन भूगतान कर इंदौर से मंडला आने वाली बस में एक कैमरा मॉडल नंबर निकॉन ज़6 आईआईआई 24-120 बैच 7608734 बुक करा कर बस में ड्राईवर के पास रखाया था जो सिवनी बस स्टेण्ड से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बस से चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
घटना में साक्षीयों एवं तकनिकी माध्यमों की मदद से कोतवाली पुलिस को उक्त चोर तक पहुंचने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त आरोपी से चोरी गया कैमरा जप्त किया गया है एवं आगे की कार्यवाही जारी है।
जप्तीः- एक कैमरा मॉडल नंबर निकॉन कंपनी का कीमती 2,67,600 रुपये।
आरोपी नाम-यश वर्मन पिता दशरथ वर्मन निवासी परतापुर रोड भैरोगंज, सिवनी।
विशेष भूमिका: इंस्पेक्टर सतीश तिवारी, एसएसपी जयदीप सिंह सेंगर, मुकेश विश्वकर्मा, आरक्षी नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, सिद्धार्थ दुबे, विक्रम देशमुख, इरफान खान, प्रतीक बघेल, अभिषेक डहेरिया, अजय मिश्रा, शिशुपाल, मुकेश चौरिया।
चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में दो सूने घरों में की थी चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे हैं,
पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल मार्गदर्शन में इसी क्रम में और चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा कोतवाली पुलिस ने किया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 07/12/2024 को प्रार्थी सुमित विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके सूने मकान में किसी ने ताला तोड़कर पैसा एवं चांदी के जेवरात चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था जिसमें अज्ञात चोर की तलाश पतासाजी की जा रही थी,
दिनांक 19/04/2025 को प्रार्थी मेहरुनिशा अंसारी नि. ज्यारतनाका सिवनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह मार्निंग बांक पर गई थी वापस आकर देखा तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के दरवाजे के उपर खुले वेंटिलेशन से प्रवेश कर चोरी करना बतायी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार प्रार्थी इदिश खान ने दिनांक 19/04/2025 की रात्रि में फैजाने रजा मस्जिद के पास से एक मोटर सायकिल चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीचध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटनाओं का पटित करने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की मुखबिर लगाये गये गई जिसमें थाना कोतवाली में पूर्व में चोरी किया अफरोज उर्फ बिजली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसने शिवम विश्वकर्मा के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया जिससे चोरी किया गया रुपये माल एवं सोने चांदी के जेवरात एवं पैसे जाम किया गया।
उल्लेखनीय है कि घटना में गिरफ्तार चोर अफरोज उर्फ बिजली के थाना कोतवाली में पूर्व के भी चोरी के रिकार्ड दर्ज है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है एवं पुलिस रिमाड प्राप्त कर अन्य मामलो में भी पुछताछ की जायेगी।
जत्री:-
अपराध क्रमांक 909/2024 धारा 331(4), 305(1) वीएनएस के मामलें मेंः नकदी 23000/- रुपये,
अपराध क्रमांक 288/2025 धारा 303(2) वीएनएस के मामले में एक चोरी की मोटर सायकिल
अपराध क्रमांक 286/2025 धारा 331(4),305 (1) बीएनएस के मामलें मेः 1. नकदी 5200/- रुपये, 2. सोने के कान के रिंग – 04 नग, 3. तीन जोडी चांदी की पायल (6 नग), 4. चांदी के खुचना 6 नग, 5. चावीं की हाथ में पहनने की मेंहदी एक जोडी (दो नग), एक नग ब्लुटुथ
गिरफ्तार आरोपीः-1. अफरोज उर्फ बिजली पिता सलीम खान उम्र 20 वर्ष निवासी सुफी नगर गांधी बार्ड,
शिवम उर्फ सूर्या पिता राजकुमार विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी सुफी नगर गांधी बाई।
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि राहुल काकोड़िया, सउनि संजय यादव, रामअवतार डहेरिया, प्र. आर. मनोज पाल, आरक्षक नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, सिध्दार्थ दुबे, विक्रम देशमुख, इरफान खान, सतीश इनवाती, शिशुपाल सोलंकी, प्रतीक बघेल, महिला आर. मंजु नागवंशी, फरहीन खान इत्यादि का समावेश है.
तत्संबंध जागरूक नागरिकों ने पुलिस विभाग की भूरि भूरि प्रशंसा की है.
उक्त जानकारी मध्यप्रदेश सिवनी के वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार श्री संतोष जी दुबे महाराज ने अपने पोर्टल न्यूज के माध्यम से दी है.