Breaking News

नागपूर : महादुला के श्रीवास नगर मे नि:शुल्क नेत्र जांच शिबीर को अच्छा-खासा प्रतिसाद

Advertisements

 

✍️टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री

Advertisements

कोराडी।विश्ववंदनीय डा बाबासाहब आंबेडकर की 132 वें जन्मोत्सव उपलक्ष्य मे महादुला के श्रीवास नगर के गोडबोले चौंक पर स्थित क्रांतिवीर श्यामलाल बाबू श्रीवास बहुउद्देशीय संस्था के तत्वावधान में नेत्र रोग निदान (जांच) शिबीर का आयोजन किया गया। शिबीर का उद्घाटन जगदंबा लोक सेवा प्रतिष्ठान की अध्यक्षा “सौ• ज्योतिताई चंद्रशेखर जी बावनकुले” के करकमलों द्धारा सम्पन्न हुआ। प्रमुख अतिथि बतौर भाजपा के युवा नेता नगराध्यक्ष राजेश रंगारी, संयोजक अमरजीत गोडबोले,प्रीतम लोहासारवा, विश्वनाथ चव्हान का आयोजकों द्धारा जोरदार वन्दन अभिनंदन और पुष्पगुच्छों से स्वागत किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में कोराडी तापीय बिजली परियोजना के मुख्य अभियंता शरद भगत,मुख्य अभियंता सुनिल रामटेके, स्थापत्य मुख्य अभियंता राजेश कराडे, खापरखेडा पावर प्लांट के मुख्य अभियंता डा अनिल काठोये, साई असोसिएट के प्रधानाध्यापक हर्षवर्धन राऊत,सुन्दर बिस्किट इंडस्ट्रीज के संचालक दिलीप सेठिया प्रधानाध्यापिका सरोज वाल्दे आदि की उपस्थिती सराहनीय रही।इनका भी नेत्र रोग शिबीर के आयोजकों द्धारा पुष्पगुचछ से जोरदार स्वागत किया गया।

जिसमें नागपुर के सरकारी मेडीकल कालेज एवं हास्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा करीबन 200 मरीजों की जांच हूई, जिसमें 20 मोतियाबिंद के मरीजों पाये गए जिनको शस्त्रक्रिया करवाने के लिए कहा गया है। सभी आंख के मरीजों की जांच के बाद मधुमेह (सुगर), रक्तचाप (व्लडफ्रेसर), मोतियाबिंद की लघु शस्त्रक्रिया एवं आंखों के देखभाल सबंधी सलाह दी गई।

जानकारी के अनुसार शासकीय वैधकीय महाविधालय एवं औषधालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं वैधकीय अधिकारी डा पीयूष मादान के अनुसार मेडिकल टीम द्वारा 200 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की गई। जिसमें मोतियाबिंद, ग्लूकोमा के रोगियों को जांच के बाद दवा एवं परेज की सलाह दिया गया। टीम के डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद लोगो को चश्मा के नम्बर दिए गए।

डॉक्टरों ने जांच के लिए आये मरीजों को आंखों की देखभाल कैसे करे, आंखों की रोशनी के लिये फायदेमंद साग सब्जियां कौन सी खाये के बारे में जानकारी दी गई। नेत्र रोग विशेषज्ञों ने कहा कि आंख एक अनमोल रत्न है। इसलिए आंखों की अच्छी तरह देखभाल जरुरी है तथा अपनी आंखों को प्रदूषित धूल,एवं धुआं से बचना चाहिए। नेत्र रोग के मरीजों की जांच मे जुटे विशेषज्ञों मे निवासी वैधकीय अधिकारी डा शीतल देशमुख,डा आरुशी सेठ,डा रुपाली सुराडकर, डा वैष्णवी अवचट, डा अरुण लागडे, डा शिवानी ,डा सोनाली डहाके,डा धनश्री धनोले, डा एस एस सोनी, के डा सोनाली तडस, डा संगिता, स्वास्थ्य सेवक-सेविकाओं मे कु प्रियंका गजभिए, सौ माधुरी देशपांडे,श्री बलवन्त खराबे,नुसरत शेख,चेतना खोब्रागडे, आदि ने मरीजों के स्वास्थ्य लाभ दिलाने मे अथक प्रयास किए।

इस मौके पर भाजपा महादुला नेता प्रीतम लोहासारवा, नगर पंचायत सभापतिद्धय स्वप्निल थोटे महेश धुडस, श्रीमती तुरक,शंकर शेन्डे,गुणवंता पटले,अरुण उज्जवणे,बाबूलाल मोटघरे, घनश्याम मेश्राम, महेश बोंडे, नीलेश वानखेडे, इत्यादि ने कार्यक्रम मे बढचढकर हिस्सा लिया।इस मौकेपर कोराडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री नागोसे सर ने आरोग्य शिबीर को भेंट दी।जहां आयोजक अमरजीत गोडबोले के हाथों उनका पुष्पगुचछ देकर वंदन अभिनंदन और स्वागत किया गया।

Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

वात जोड़ों के दर्द कम करने से लेकर इन्फेक्शन से बचाने तक अजवाइन के अन्य फायदे

वात जोड़ों के दर्द कम करने से लेकर इन्फेक्शन से बचाने तक अजवाइन के अन्य …

महिला विश्व ‘रन फॉर नेशन, रन फॉर मोदी’, भाजपची नारी शक्ती वंदन मॅराथॅान

महिला विश्व ‘रन फॉर नेशन, रन फॉर मोदी’, भाजपची नारी शक्ती वंदन मॅराथॅान टेकचंद्र सनोडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *