Breaking News

अनाथों के नाथ संसद नकुलनाथ और पूर्व सीएम कमलनाथ का 25 मई को छिन्दवाड़ा आगमन

Advertisements

छिन्दवाडा। अनाथों के नाथ सांसद श्री नकुलनाथ और पूर्व CM कमलनाथ का छिन्दवाड़ा जिले में 25 मई को आगमन होगा। उपरोक्त राजनेताद्वय अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान आयोजित धार्मिक व राजनीतिक आयोजनों में सम्मिलित होंगे। सांसद श्री नकुल नाथ कार्यालय द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम श्री कमल नाथ व सांसद श्री नकुलनाथ का 25 मई को छिन्दवाड़ा आगमन होगा। नेताद्वय 28 मई तक छिन्दवाड़ा प्रवास पर रहेंगे।
दिनांक 25 मई को दोपहर 1.30 बजे पूर्व सीएम श्री कमलनाथ का हेलीकॉप्टर द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन में आगमन होगा, दोपहर 2 बजे बड़ी माता मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन करेंगे। तत्पश्चात वे शिकारपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। जिले के सांसद श्री नकुलनाथ का अपराहंत 4.45 बजे नागपुर एयरपोर्ट पर आगमन होगा, यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा सांय 5.40 बजे उनका छिन्दवाडा के शिकारपुर आगमन होगा। सांय 7 बजे पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व संसद श्री नकुलनाथ का रायल मोती पैलेस में आगमन होगा।
दिनांक 26 मई को पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ हेलीकॉप्टर द्वारा प्रात: 10.45 बजे नवेगांव के लिये प्रस्थान करेंगे,वहां कार्यकर्ताओं और नागरिकों को संबोधित करेंगे। नेताद्वय का प्रात: 11 बजे नवेगांव आगमन होगा। नेताद्वय दोपहर 12.20 बजे दमुआ के घोड़ावाड़ी के लिये प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे ग्राम घोड़ावाड़ी पहुंचेंगे और आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत शिकारपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। सांसद श्री नकुलनाथ दोपहर 2.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा हर्रई ब्लॉक के ग्राम कमकासुर के लिये प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे उनका कमकासुर आगमन होगा वहां पर आयोजित कार्यक्रम मे कार्यकरताओं को मार्गदर्शन करेंगे, पश्चात श्री नकुलनाथ का दोपहर 3.25 बजे सुरलाखापा आगमन होगा तदोपरांत वे दोपहर 4.15 बजे अमरवाड़ा ब्लॉक के ग्राम सारसडोल के लिये प्रस्थान कर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सांय 7 नेताद्वय का रायल मोती पैलेस में आगमन होगा।
दिनांक 27 मई को सांसद श्री नकुलनाथ शिकारपुर निज निवास पर प्रात: 10 बजे एचसीएल व ईश्या सॉफ्ट के ऑफर लेटर वितरित करेंगे। पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 10.40 बजे सौंसर विधानसभा के ग्राम जाम के लिये प्रस्थान करेंगे, दोपहर 11 बजे नेताद्वय का जाम आगमन होगा, तदोपरांत पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ का 12.30 बजे बड़गोनाजोशी स्थित माता निर्मला देवी आश्रम में आगमन होगा। सांसद श्री नकुलनाथ दोपहर 3 बजे चौरई ब्लॉक के ग्राम हिवरखेड़ी के लिये प्रस्थान कर दोपहर 3.15 बजे हिवरखेड़ी पहुंचेंगे, कार्यक्रम पश्चात दोपहर 4.15 बजे चांद ब्लॉक के ग्राम तितरी के लिये प्रस्थान कर वहां आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। अपराहंत 5.45 बजे उनका शिकारपुर आगमन होगा।
दिनांक 28 मई को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ प्रात: 10.45 बजे उमरेठ ब्लॉक के ग्राम गौमुख के लिये हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे। नेताद्वय का दोपहर 11 बजे ग्राम गौमुख आगमन होगा, यहां आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत दोपहर 12.30 बजे वे ग्राम मोहलीमाता में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होंगे तत्पश्चात वे दोपहर 12.50 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

Advertisements

छिन्दवाडा के भगवान माने जाते है कमलनाथ

Advertisements

छिन्दवाडा के प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों की माने तो पूर्व उपमुख्य मंत्री कमलनाथ को अनाथों के नाथ और छिन्दवाडा जिले के भगवान माने जाते हैं। सांसद श्री नकुल कमलनाथ किसीभी जात पात लिंग भेद भाई-भतीजावाद और पार्टीवाद को भुलाकर असाध्य रोगग्रस्तों का रोगनिदान और उपचार करवाकर जीवनदान और अभयदान प्राप्त करवाने मे महारथ हासिल किए हैं। इतना ही नहीं आर्थिक हालत से खराब हजारों गरीब दलित पीडित लोगों के बच्चों को अपने खर्चे से उच्च शिक्षा प्राप्त करवा कर अपने पांव मे खडा कर देने लायक स्वयं निर्भर बनाते हैं। बताते हैं कि पिछले दशक मे तत्कालीन केंद्रीय सड़क परिवहन,उधोग और पर्यावरण मंत्री के कार्यकाल मे श्री कमलनाथ ने छिन्दवाडा जिले के समस्त किसानों का बिजली बिल भुगतान करवा दिया था। इसे लेकर बिरोधी पक्छ के राजनेताओं ने संसद भवन मे बवाल खडा कर दिया था कि केंद्रीय मंत्री कमलनाथ देश के मंत्री हैं या मात्र छिन्दवाडा जिले के मंत्री है। इस बवाल के बाद किसानों का बिजली भुगतान करना बन्द करना पडा था। इससे तमाम किसानों ने संसद के विरोधी नेताओं को जी भरकर कोसा था। फिर भी अनाथों के गरीबों और किसानों के नेता कमलनाथ गरीब दलित पीडितों को वे उदार भावनाओं से सहयोग करते हैं। इसलिए छिन्दवाडा की जनता जनार्दन उन्हे हर मर्तबा वहुमतों से चुनकर लाती है।

Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

नागपूर लोकसभा निवडणुकीतील मतदान कमी झाल्याचा मुद्दा नागपूर हायकोर्टात!

नागपूर लोकसभा मतदारसंघातून नितीन गडकरी पाच लाखांच्या अंतराने जिंकून येतील, असा दावा भाजपतर्फे केला जात …

कांग्रेस ने मोदी सरकार की 10 वर्षों नाकामयाबी को बताया ‘अन्याय काल’, सरकार गिराने से लेकर अर्थव्यवस्था को दिलाया याद

कांग्रेस ने मोदी सरकार की 10 वर्षों नाकामयाबी को बताया ‘अन्याय काल’, सरकार गिराने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *