Breaking News

‘प्रबंधन की लालफीताशाही से PWD’ में पदोन्नती,तबादला घोटाला

मुंबई : तमाम नियमों को लेकर लोक निर्माण विभाग के नागपुर, अमरावती ,औरंगाबाद, नाशिक पुणे और कोकण विभाा PWD में प्रमोशन तबादलों का अंबार लगा हुआ है। कार्यपालक अभियंता (नागपुर) जनार्दन भानुसे को अधीक्षण अभियंता पद का प्रभार दिया गया है। भानुसे से भी अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। प्रशासन ने भानुसे को पदोन्नत ताबादला क्यों दिया गया है पदोन्नती ताबादला ? यह भी माना जाता है कि बडा लेनदेन के चलते भानुसे को पदोन्नत ताबादलादे दिया गया है, लेकिन अधीक्षण अभियंता के पद पर स्थायी अधिकारी अभी तक क्यों नहीं बैठाया गया है? ऐसी चर्चा है कि क्या पिछले 5 माह में पीडब्ल्यूडी विभाग को एक भी सक्षम अधिकारी नहीं मिला? यह सवाल उठ रहा है कि भानुसे एक जनवरी 2023 से अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. तो उन पर सरकार कार्यवाई नही करती है
कुछ अफसरों की राय है कि अगर उन्हें प्रमोशन या ट्रांसफर चाहिए तो रिक्त जगहों को भरना होगा और पैसा तैयार रखना होगा। भुगतान नहीं किया तो प्रदेश के किसी कोने में बिना कमाई वाली जगह पर ट्रांसफर कर दिया जाता है। ऐसा लगता है कि लोक निर्माण मंत्री रवींद्र चव्हाण कोंकण विभाग को छोड़कर अन्य विभागों के प्रशासनिक कार्यों पर अधिक ध्यान नहीं दे रहे हैं.
लोक निर्माण विभाग में बड़ी संख्या में महिला अधिकारी हैं। उन्हें कभी किसी बड़े पद की जिम्मेदारी नहीं दी जा रही है।यह अधिकार होने पर महिला अधिकारियों को पीडब्ल्यूडी से हटाया जा रहा है और जबकि सरकार महिलाओं के लिए कई सकारात्मक काम कर रही है। वर्षों से एक ‘साइड पोस्टिंग’ दी जाती है। कहा जाता है कि यह मामला खेदजनक है।

About विश्व भारत

Check Also

जिल्हाधिकारी खासदाराच्या पत्राची दखलच घेत नाही

गडचिरोली, चंद्रपूर व गोंदिया या तिन्ही जिल्ह्याचे जिल्हाधिकारी तसेच विविध विभागाचे अधिकारी खासदाराने पत्र दिल्यावर …

Opertion Sindur के बाद CM उमर अब्दुल्ला, उठाया बड़ा कदम

आप्रेशन सेंदुर के बाद CM उमर अब्दुल्ला, उठाया बड़ा कदम   टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *