Breaking News

अपने जीवन मूल्य को समझें और विश्वास करें : समन्वयक श्रीकृष्ण शर्मा के उदगार

अपने जीवन मूल्य को समझें और विश्वास करें : समन्वयक श्रीकृष्ण शर्मा के उदगार

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

छिंदवाड़ा। तुम अपना मूल्य समझो और विश्वास करो की हम संसार के सबसे श्रेष्ठ व्यक्ति हो इस सूत्र से हमारी विचारधारा पुरानी मान्यताओं से बहुत हेर फेर रखती है, उनमें अमूल चूल परिवर्तन है। अगले दिनों विश्व की समस्याओं के समाधान में हमारी महती भूमिका होगी।इस अवसर पर छिंदवाड़ा जिला सहायक समन्वयक अरुण द्वारा बताया की प्रांतिय शिक्षा अंदोलन एवं उपजोन्न इंदौर समन्वयक श्रीकृष्ण शर्मा ने आयोजित उपझोन स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला में बताया कि ‘युग निर्माण सूक्ष्म जगत में हो चुका है इसे धरती पर उतरने के लिए प्राणवानों की आवश्यकता है। भगवान से साझेदारी का यही उचित समय है। प्रांतीय मुख्यालय से पधारे गिरिराज चौहान ने जिला एवं तहसील संगठन का महत्व बताते हुए कहा कि सामूहिकता एवं समाज हित की भावना हमारे संगठन में प्रधान है। भरोसेमंद एवं आत्मीयता पूर्ण लोगों का संगठन भगवान की परम मंगलकारी युग निर्माण योजना को पूरा करने में सहायक हैं।
गायत्री शक्तिपीठ बालाघाट से वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश खजांची द्धारा 30 नवंबर से 4 दिसम्बर 2024 में संपन्न होने वाले विराट 251 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ बालाघाट में सम्पन्न होने वाले महायज्ञ का निमंत्रण देकर सभी को इस महायज्ञ में आने का निवेदन किया गया।उपजोंन समन्वयक छिंदवाड़ा के समन्वयक दीपचंद मालवी द्वारा बताया की हमे अनुशासित रुप से दायित्व का निर्वहन करना हमारा कर्तव्य है एवं हमे रिकार्ड भी रखा जाना चाहिए। गायत्री शक्तिपीठ पांढुरना पर आयोजित एक दिनी प्रशिक्षण कार्यशाला में उपझोन के सभी 5 जिलों छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, बैतूल, पांढुरना , के जिला समन्वयक एवं सभी 44 तहसीलों के समन्वयक और सह समन्वयकों ने भागीदारी की।
उपझोन समन्वयक श्रीकृष्ण शर्मा जी ने विदाई पाथेय देते हुए कहा कि प्रशिक्षित एवं कुशल संगठक ही अपने संगठन को उद्देश्य तक ले जा सकता है, अतः इन प्रशिक्षण कार्यशालाओं में आपको बुलाया जा रहा है। इसी तरह केकार्यशालाएं अब प्रत्येक जिले में भी आयोजित की जाएंगी। जो परमात्मा के संदेश को पकड़ने की सामर्थ रखें उसे जागृत आत्मा कहा जाता है। संगठक को कान का कच्चा नहीं होना चाहिए। पूर्वाग्रही और दुराग्रही भी नहीं होना चाहिए। असत्य भाषण से बचना चाहिए। विनम्रता और आत्मीयता संगठन की प्रमुख कड़ियां हैं। इन दिनों महाकाल की युग प्रत्यावर्तन प्रक्रिया का चक्र तीव्र गति से चल रहा है। अतः उसके साथ साथ चलने के लिए संगठक को अपनी छुट्टी भूल जाना चाहिए। अतिथियों को विदाई तिलक एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार गायत्री शक्तिपीठ के सहायक ट्रस्टी जे जे चौहान ने व्यक्त किया।
सावन महा के पावन पर्व के श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा आरकॉन्स सिटी खजरी छिंदवाड़ा में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ
छिंदवाड़ा.– श्री सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा प्रति शनिवार को लोगों के बुलावे पर निः शुल्क संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया जाता है साथ सामाजिक कार्य भी किये जाते है और ग्रुप द्वारा सुंदरकांड के साथ साथ राम नाप जाप धुन प्रभात फेरी द्वारा भी लोगो को धर्म से जोडा जाता है साथ ही ग्रुप ने रामनवमी में ऐतिहासिक रामजन्मोत्सव एवं नगर सहित संपूर्ण जिले के आसपास के साथ साथ सम्पूर्ण प्रदेश में भी अपनी एक अलग ही पहचान बनायी है । इसी क्रम में ग्रुप द्वारा सावन महा के पावन पर्व पर श्री गोलू खन्ना जी के निजनिवास आरकॉन्स सिटी G-11,खजरी छिंदवाड़ा जिला छिंदवाड़ा में संगीतमय
सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया।
इस अवसर पर ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार,अक्षय ठाकुर,छिंदवाड़ा एस.डी.एम.जैन साहब,नगर नगरनिगम उपयंत्री चौहान साहब,चौरई तहसीलदार साहब,प्रदीप भारती,अंश पटेल,कैलाश उइके,मेघा उईके,अनय कसार,परमजीत सिह,संतोष वंशकार,रानू साहू,अभिषेक कवरेती,यूराज पाटकर(पटवा),रिंकू ढोलक मास्टर,उमेश वंशकार, जित्तू यादव,जय चंद्रवंशी,संग्राम नागवंशी,सुंनु वंशकार,प्रवीन तिवारी,प्रशांत तिवारी,राहुल बातरे,दिलीप चौधरी,पप्पू वंदेवार,दुर्गेश चंदेल,साहिल मालवी,गौरव-सौरव मर्सकोले,मनोहर रघुवंशी,हर्षित साहू,अभिषेक ठाकुर,नितेश नागवंशी,राहुल निर्मलकर,दिवाकर मालवीय,हर्षित पटेल,शिवा पटेल,शेंकी पटेल,नयन पटेल जी,चंचलेश मालवीय,नरेश वंशकार,प्रिंस सोनी एवं समस्त खन्ना परिवार सहित सभी कॉलोनी वासी उपस्थित रहे। ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार ने बताया कि यूट्यूब में ग्रुप के चैनल में भी लाइव प्रसारण देख सकते है ग्रुप द्वारा कई वर्षों से धर्म का प्रचार.प्रसार किया जा रहा है साथ ही सभी को जोड़ा जा रहा हैं।
सावन महा के पावन पर्व के श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा ठाकुर जी के निजनिवास चौरई,जिला छिंदवाड़ा में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया साथ ही ग्रुप द्वारा इसी तरह कई वर्षों से निरंतर ग्रुप के माध्यम से धर्म से जोड़ने का कार्य किया जा रहा
छिंदवाड़ा.– श्री सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा प्रति शनिवार को लोगों के बुलावे पर निः शुल्क संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया जाता है साथ सामाजिक कार्य भी किये जाते है और ग्रुप द्वारा सुंदरकांड के साथ साथ राम नाप जाप धुन प्रभात फेरी द्वारा भी लोगो को धर्म से जोडा जाता है साथ ही ग्रुप ने रामनवमी में ऐतिहासिक रामजन्मोत्सव एवं नगर सहित संपूर्ण जिले के आसपास के साथ साथ सम्पूर्ण प्रदेश में भी अपनी एक अलग ही पहचान बनायी है । इसी क्रम में ग्रुप द्वारा सावन महा के पावन द्वितीय शनिवार को श्री श्रीपाल ठाकुर जी के निजनिवास गायत्री मंदिर के पास,चौरई छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार,अक्षय ठाकुर,प्रदीप भारती,अंश पटेल,कैलाश उइके,मेघा उईके,अनय कसार,परमजीत सिह,संतोष वंशकार,रानू साहू,अभिषेक कवरेती,यूराज पाटकर(पटवा),रिंकू ढोलक मास्टर,उमेश वंशकार, जित्तू यादव,जय चंद्रवंशी,संग्राम नागवंशी,सुंनु वंशकार,प्रवीन तिवारी,प्रशांत तिवारी,राहुल बातरे,दिलीप चौधरी,पप्पू वंदेवार,दुर्गेश चंदेल,साहिल मालवी,गौरव-सौरव मर्सकोले,मनोहर रघुवंशी,हर्षित साहू,अभिषेक ठाकुर,नितेश नागवंशी,राहुल निर्मलकर,दिवाकर मालवीय,हर्षित पटेल,शिवा पटेल,शेंकी पटेल,नयन पटेल जी,चंचलेश मालवीय,नरेश वंशकार,प्रिंस सोनी एवं समस्त पाल परिवार सहित सभी वार्ड वासी उपस्थित रहे। ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार ने बताया कि यूट्यूब में ग्रुप के चैनल में भी लाइव प्रसारण देख सकते है ग्रुप द्वारा कई वर्षों से धर्म का प्रचार.प्रसार किया जा रहा है साथ ही सभी को जोड़ा जा रहा हैं।

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरच्या श्रीवासनगर मध्ये तान्हा पोळा व मटकी फोड स्पर्धा उत्साहात साजरी

नागपुरच्या श्रीवासनगर मध्ये तान्हा पोळा व मटकी फोड स्पर्धा उत्साहात साजरी टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

सहस्त्रार्जुन मंदिर में विराजेंगे छिंदवाड़ा के महाराजा

सहस्त्रार्जुन मंदिर में विराजेंगे छिंदवाड़ा के महाराजा टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट छिंंदवाडा।भगवान श्री श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *