नागपूर के महादुला में बांधकाम योजना शिबीर कार्यालय में दो गुटों के बीच तीखी नोक-झोंक
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नागपुर जिला के महादुला नगर पंचायत प्रांगण परिसर में शासन द्धारा आयोजित शासन द्धारा प्रदत्त बांधकाम योजना अंतर्गत बेरोजगार रोजेदारी महिला-पुरुष श्रमिकों को निर्माण कार्य सामग्रियों की हिफाजत के लिए लोहे की मजबूत पेटी सुरक्षा जूते चप्पल हेल्मेट, उच्चतम टार्च,और गणवेश रखने के लिए प्रदान किया जाता है? श्रमिकों के नामांकन फार्म भरने के लिए शिबीर का आयोजन किया गया है।
बताया जाता है कि आने वाले नबंवर मे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कामठी नागपुर के 10-15 कार्यकर्ताओं ने सस्तिलोक प्रियता के लिए शिबीर कार्यालय मे दस्तगत दी और फार्म वितरण और फार्म भरे जाने की औपचारिकता मे कोताही और भेदभाव को लेकर कांग्रेस युवकों ने हंगामा मचाना शुरु किया ? नतीजा तीखी नोक-झोंक और हाथापाई के बीच गहमा गहमी हूई। मामला पुलिस थाना तक पंहुच गया। इस आयोजन के मुख्य भाजपा के सामाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रगण चंद्रशेखर ने मामला को शांतिपूर्ण समाधान करने का प्रयास किया। तीखी नोक-झोंक के बीच भाजपा के निवर्तमान नगराध्यक्ष श्री.राजेश रंगारी और कांग्रेस के पूर्व नगर पार्षद को इस समस्या से निपटने के लिए काफी मस्सकत के बीच धक्का मुक्का का सामना करना पडा। आज दहेगांव रंगारी में आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के कर्मठ उपमुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुळे का स्वागत कार्यक्रम और गणेश विसर्जन समारोहों मे पुलिस बंदोबस्त की वजह से इस शिबीर की सुरक्षा व्यवस्था के तरफ ध्यान नहीं दिया जा सका
फिलहाल समाचार लिखे जाने तक यहां का माहौल शांतिपूर्ण है?