‘एक देश,एक चुनाव’ पर क्या बोले पूर्व सीएम कमलनाथ

‘एक देश,एक चुनाव’ पर क्या बोले पूर्व सीएम कमलनाथ

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय वन नेशन वन इलेक्शन को कैबिनेट से मंजूरी पर कहा है कि यह प्रैक्टिकल नहीं है आज अगर देश में कोई पार्टी अविश्वास प्रस्तावना ला दे तो देश के क्या हालात होंगे यह मोदी सरकार का एक और खिलौना है जो जनता को उलझाने के लिए लाया गया है इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के पास कुछ बचा नहीं है इसलिए फिजूल की बयान बाजी राहुल गांधी की झूठी आलोचना की जा रही है।

 

गौरतलब है कि वह अपने निर्धारित द्वारा कार्यक्रम में छिंदवाड़ा पहुंचे हैं जहां वह कांग्रेस द्वारा निकाली जाने वाली किसान न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठकों में होंगे सम्मिलित

 

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ का छिन्दवाड़ा आगमन हुआ है। आगमन उपरांत नेताद्वय आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के साथ ही कांग्रेस संगठन की बैठकों में भी सम्मिलित होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार कमलनाथ व नकुलनाथ का दिनांक 19 सितम्बर 2024 को प्रात: 9.45 बजे विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर आगमन होगा। आगमन पश्चात नेताद्वय कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी, सदस्य, कार्यकर्ता सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की कमलकुंज शिकारपुर में आयोजित विधानसभावार बैठकों में सम्मिलित होंगे।

 

दिनांक 19 सितम्बर को श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ प्रात: 10.30 बजे सौंसर विधानसभा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में उपस्थित होंगे, तदोपरांत प्रात: 11.30 बजे पांढुर्ना विधानसभा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। दोपहर 12.30 बजे अमरवाड़ा विधानसभा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में सम्मिलित होने के पश्चात सांय 5.30 बजे छिन्दवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे। सांय 6.10 बजे छिन्दवाड़ा ग्रामीण के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

 

दिनांक 20 सितम्बर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कमलनाथ व नकुलनाथ प्रात: 10 बजे चौरई विधानसभा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे, तत्पश्चात प्रात: 11 बजे परासिया विधानसभा, दोपहर 12 बजे जुन्नारदेव विधानसभा की आयोजित बैठक में सम्मिलित होने के उपरांत दोपहर 12.30 बजे किसान न्याय यात्रा में शामिल होंगे। अपहृंत 04.30 बजे जिला पंचायत के कांग्रेस के सदस्यों की बैठक में सम्मिलित होने के उपरांत सांय 05 बजे नगर निगम छिन्दवाड़ा के पार्षद दल की बैठक में सम्मिलित होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे ने विधानसभा, ब्लॉक, उप ब्लॉक, क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि सभी निर्धारित तिथि व समय से कमलकुंज शिकारपुर में आयोजित बैठक में पहुंचे।

About विश्व भारत

Check Also

सुधीरभाऊंसाठी ‘लाडक्या बहिणी’ बनल्या रणरागिणी

बल्लारपूर – विधानसभा निवडणुकीत लाडकी बहीण योजना सुपरहिट ठरल्याने महायुतीचे पारडे जड झाल्याचे रिपोर्टस् मिळू …

नागपुर में प्रियांका गांधी के रोड शो की चर्चा जोरो पर

नागपुर में प्रियांका गांधी के रोड शो की चर्चा जोरो पर टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *