कोराडी में महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा रक्षक व कंत्राटी कामगार सेना शाखा उदघाटित
नागपुर के कोराडी व खापरखडा परिसर स्थित स्थानीय तापीय विद्युत परियोजना परिक्षेत्र में “महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा रक्षक व कंत्राटी कामगार सेना” शाखा का उदघाटन शिवसेना चंद्रपुर जिला प्रमुख और महानगर निगम के पूर्व पार्षद बंडू जी हजारे के हाथों किया गया। जिसमें नई शाखा कार्यकारिणी घोषित की गई है। जिसमें,शाखाध्यक्ष के रुप में भीमराव बाजनघाटे ,महासचिव सवन निकोसे, उपाध्यक्षद्धय निखिल गणवीर, अनिल पाण्डेय, सचिव योगोश गिरडकर, सहसचिव आकाश फुले,विनोद भोयर, कोषाध्यक्ष जितू तिल्लीखेडे, संगठक राजन पितले, सलाहकार सुनिल मासुरकर, और सदस्यों मे विलास अतकरी प्रवीण गावंडे,सतीश चौलीपाडे, गणेश बाजनघाटे इत्यादि सम सख्याओं का समावेश है। “महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा रक्षक व कंत्राटी कामगार सेना” का मुख्य उद्देश्य है कि ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ ठेकेदारी कामगारों के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ विधुत प्रबंधन के समक्ष कामगारों की समस्याओं को रखने कंपनी और श्रमिकों के बीच समन्वय स्थापित करने और कामगारों को न्याय एवं राहत दिलाना है।