अजितदादा ने चाचा शरद पवार से की मुलाकात तो शिंदे गुट ने कसा तंज
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
मुंबई। अजितदादा पवार ने शरद पवार से की मुलाकात तो शिंदे गुट ने तंज कसते हुए और कहा कि ‘उनका कोई वारिस हो सकता है’?
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय शिरसाट ने कहा कि एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार का ये नेचर रहा है कि वो कभी एक पार्टी से बंधे नहीं रहे हैं.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की उनके चाचा शरद पवार से मुलाकात के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई. इस बीच एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने कहा है कि दोनों एक हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि शरद पवार और अजित दादा भविष्य में ये एक हो सकते हैं और आना भी चाहिए. शरद पवार का बारिस अगर कोई है तो वो सुप्रिया सुले और अजित पवार हैं.
संजय शिरसाट ने कहा, ”शरद पवार महाराष्ट्र ही नहीं देश की राजनीति में बड़ा नाम हैं. उनका आज जन्मदिन है. इतने साल तक राजनीति में टिकना और बड़ा नाम करना ये उनसे सिखा जा सकता है. इसलिए वो 100 साल जिएं ऐसी हमारी शुभकामना रहेगी. सभी लोगों को ऐसा लगता है कि उन्हे देश के लिए अभी और अच्छा काम करना चाहिए. उन्हें खासकर अजित दादा को राय देनी चाहिए. उनको भी संभालना चाहिए.”
शरद पवार कभी एक पार्टी से बंधे नहीं रहे- शिरसाट
जब उनसे पूछा गया कि एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के आज शरद पवार से मुलाकात हुई है. क्या दोनों एक साथ हो सकते हैं? इस सवाल पर शिवसेना नेता ने कहा, ”शरद पवार का ये नेचर रह चुका है कि वो कभी एक पार्टी से बंधे नहीं रहे हैं. कांग्रेस कई बार छोड़ा, कई बार साथ रहे. जो शिवसेना के साथ उनकी दुश्मनी थी, उनके साथ भी उन्होंने सत्ता चलाई. इसलिए अजित दादा के साथ जाने में उनको कोई दिक्कत नहीं है. लोग तो कहते हैं और भविष्य में हो सकता है कि ये दोनों एक हो जाएंगे.”
ये पवार हैं और कभी भी एक हो सकते- संजय शिरसाट
संजय शिरसाट ने आगे कहा, ”जो कुछ भी महीने भर से हो रहा है, इससे ऐसा लगता है कि बातचीत चल रही है. शरद पवार और अजित दादा अगर एक साथ आते हैं तो पॉलिटिक्स में अलग से फिर समीकरण बनना शुरू होगा. इसमें कोई बड़ी बात नहीं हैं, ये पवार हैं और कभी भी एक हो सकते हैं. एक होने में कोई दिक्कत भी नहीं है और हमारी उनको शुभकामना है.”
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे क्या एकजुट होंगे? इस सवाल पर शिवसेना नेता शिरसाट ने कहा, ”अभी तक तो ऐसी कोई बात नहीं है. फ्यूचर में क्या होगा, देखा जाएगा. सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के दिल्ली में बीजेपी के नेताओं से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा, ”सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार दिल्ली गए थे, उनकी क्या बातचीत हुई है, ये पता नहीं है.
उन्होंने आगे कहा, ”अजित दादा ने कहा है कि 14 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. आज या कल सीएम और दोनों डिप्टी सीएम की बैठक जरूर होगी. बैठक के बाद ही तय होगा कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा.