Breaking News

पैसे का लालच बना पहलगाम में पर्यटकों की जान का दुश्मन

पैसे का लालच बना पहलगाम में पर्यटकों की जान का दुश्मन?

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

नई दिल्ली।पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने पर्यटक स्थल पर सुरक्षा में चूक का मामला उठाया. साथ ही सवाल किया कि वहां पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती क्यों नहीं की गई थी. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सुरक्षा में चूक को लेकर सवाल किया. हालांकि सरकार का कहना है कि लोगों को बैसरन ले जाने की बात प्रशासन को नहीं बताई गई थी.

क्या सुरक्षा में चूक की वजह से हुआ पहलगाम हमला है?

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते से फिर से बेहद खराब हो गए हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने हमले को दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही है. विपक्ष ने भी आतंक के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई में सरकार का साथ देने का फैसला लिया है. कल गुरुवार को दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने माना कि सुरक्षा में चूक हुई है और यह कहा कि प्रशासन को इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि पर्यटकों को बैसरन ले जाया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि पैसे के लालच में टूर ऑपरेटर और होटल मालिक प्रशासन को बताए बगैर ही पर्यटकों को लेकर बैसरन तक चले गए थे.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कल गुरुवार को सर्वदलीय बैठक में बताया कि पहलगाम हमला घाटी में माहौल खराब कराने के मकसद से किया गया था क्योंकि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने की वजह से अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही थी और पर्यटन क्षेत्र लगातार आगे बढ़ रहा था.

सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हुई सर्वदलीय बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने पर्यटक स्थल पर सुरक्षा में चूक का मामला उठाया. साथ ही सवाल किया कि वहां पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती क्यों नहीं की गई थी. राहुल की तरह राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सवाल किया कि सुरक्षा में चूक हुई है और हमले के बाद सरकार की ओर से तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस की मांग-सुरक्षा चूक की जांच की जाए

कुर्सी के लिए पहलगाम अटैक, PAK पत्रकार ने बताया मास्टरमाइंड का नाम

मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है.आतंकियों को PM मोदी ने चेतावनी दी है.

सर्वदलीय बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक कार्यक्रम के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत पहलगाम हमले में शामिल हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा और उन्हें उनकी कल्पना से अधिक दंड दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी. कोई भी भारत का मनोबल नहीं तोड़ पाएगा.

पर्यटकों को बैसरन ले जाने की जानकारी नहीं!

पहलगाम में 28 बेगुनाहों की मौत के पीछे 2 वर्ग के लोगों को भी वजह माना जा रहा है. टूर ऑपरेटरों और स्ठानीय होटल मालिकों ने प्रशासन से ये बात छुपाई कि वे पर्यटकों को बैसरन ले जा रहे हैं. ऐसे में पहलगाम में सैनिकों को मौजूद होने के बावजूद प्रशासन बैसरन में इन्हें भेज नहीं सका.

सूत्रों के अनुसार, सरकार की ओर से बैठक में बताया गया कि पहलगाम में सैनिक मौजूद थे, लेकिन उन्हें वहां पर तैनात नहीं किया गया था, क्योंकि स्थानीय अधिकारियों को पर्यटकों को बैसरन ले जाने को लेकर कोई जानकारी ही नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि टूर ऑपरेटरों और स्थानीय होटल मालिकों ने अधिकारियों को इस बारे में जानकारी ही नहीं दी थी कि पर्यटकों को वहां पर ले जाया जा रहा है.

दिल्ली में केंद्र सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान कई विपक्षी सांसदों ने अपनी-अपनी बात रखी, लेकिन इस दौरान किसी के बीच कोई तीखी बहस नहीं हुई. सांसदों ने सरकार की ओर के उठाए गए किसी भी कार्रवाई पर अपना समर्थन देने का ऐलान किया.

हालांकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल नहीं हुए. पीएम की अनुपस्थिति पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह समेत कई नेताओं ने सवाल जरूर उठाया. उनका कहना था कि पीएम मोदी को बैठक में हिस्सा लेना चाहिए था.

About विश्व भारत

Check Also

पुलिस ने पकड़ी 17 लाख की 350 पेटी अवैध शराब : आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़ी 17 लाख की 350 पेटी अवैध शराब : आरोपी गिरफ्तार टेकचंद्र शास्त्री: …

करोड़ों कें हवाला कांड में हाई वोल्टेज ड्रामा: SP का निलंबन आदेश

करोड़ों कें हवाला कांड में हाई वोल्टेज ड्रामा:SP का निलंबन आदेश   टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *