Breaking News

सिंधु नदी के पानी में किसका हक?पूर्व CM अब्दुल्ला के बयान से हंगामा

सिंधु नदी के पानी में किसका हक?पूर्व CM अब्दुल्ला के बयान से हंगामा?

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला ने सिंधु समझौता रद्द होने पर उसके पानी पर जम्मू-कश्मीर का हक बताया है, जबकि पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय मुद्दा है.

सबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकट

उमर अब्दुल्ला ने सिंधु जल पर जम्मू-कश्मीर का हक बताया.

पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने उमर के बयान का विरोध किया है.दरअसल मे सिंधू नदी सहित दुनियाभर की सभी नदियों का पानी प्राकृतिक परमात्मा की धरोहर होती है.चीमा ने कहा कि पानी का मुद्दा राष्ट्रीय है, सभी राज्यों को फायदा होना चाहिए.

चंडीगढ़. पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु समझौता रद्द करते हुए पाकिस्तान की तरफ जाने वाला पानी रोक दिया था. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि सिंधु समझौता रद्द होने की वजह से बचे हुए जल पर सिर्फ जम्मू-कश्मीर का हक है. पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने उमर अब्दुल्ला के बयान का विरोध किया है.

सिंधु समझौता तो रद्द, लेकिन उसके पानी पर किसका हक अब्दुल्ला के बयान से हंगामा

भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु समझौता रद्द कर दिया है. पीटीआई

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “जम्मू में सूखा पड़ा हुआ है, नलों में पानी नहीं है. मैं पंजाब को पानी क्यों भेजूं? उन्होंने हमें जरूरत के समय पानी नहीं दिया था. मैं फिलहाल पंजाब, हरियाणा, राजस्थान को पानी देने के पक्ष में नहीं हूं.”

उमर अब्दुल्ला के इस बयान पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “पानी का मुद्दा राष्ट्रीय है. भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से होते हुए पाकिस्तान जाने वाले जल को रोकने का फैसला लिया था. यह एक स्वागत योग्य निर्णय था. इसका फायदा पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर को होना चाहिए. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जो बयान दिया है, वह उन्हें नहीं देना चाहिए. पंजाब और अन्य राज्यों में पानी की किल्लत है.”

‘सालों तरसाया, अब हक छीनना चाहते हो?’ CM उमर ने पंजाब को क्यों दी चेतावनी?

पाकिस्तान में सूखा, राजस्थान में हरियाली… मोदी सरकार ने बना लिया सिंधु प्लान

बेहद खास है बागपत का यह दशहरी आम, 100 सालों से है जलवा

दिल्ली में कब आएगा मानसून और होगी राहत की बारिश?9 राज्यों को लेकर IMD का अपडेट

पंजाब सरकार पर भी राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले को पानी नहीं देने का आरोप लगाया जा रहा है. इस पर चीमा ने कहा कि समझौते के मुताबिक हम राजस्थान को पानी दे रहे हैं. इससे ज्यादा पानी हमारे पास नहीं है.

पंजाब कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा, “कैबिनेट की बैठक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई है.

सिंधु समझौता तो रद्द, लेकिन उसके पानी पर किसका हक? अब्दुल्ला के बयान से हंगामा

हो रहा है.

About विश्व भारत

Check Also

महसूल मंत्री बावनकुळेंच्या कामठी-मौदात मतचोरी : राहुल गांधींच्या आरोपानंतर ३ सप्टेंबरला थेट…

ज्येष्ठ काँग्रेस नेते राहुल गांधी यांनी ज्या मतदारसंघाचा उल्लेख करत मतचोरीचा आरोप भाजप आणि निवडणूक …

भाजपा की कूटनीति के चलते कांग्रेसियों ने कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

भाजपा की कूटनीति के चलते कांग्रेसियों ने कुत्ते को सौंपा ज्ञापन टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *