Breaking News

ट्रेन से लापता हुई अर्चना तिवारी युवक साथ काठमांडू मे मिली

ट्रेन से लापता हुई अर्चना तिवारी युवक साथ काठमांडू मे मिली

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

लखीमपुर। गत सप्ताह नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से लापता हुई अर्चना तिवारी नेपाल के काठमडू मे मिल गई. वह अपने परिवार को बताए बिना एक युवक के साथ काठमांडू गई थी.लोग कहते है कि थोडा शर्म आनी चाहिए कि बिना बताए युवक के साथ क्यों चली गई थी.

नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से अचानक लापता हुई छात्रा अर्चना तिवारी को आखिरकार ढूंढ ही लिया गया, जीआरपी ने 12 दिन बाद लखीमपुर खीरी से अर्चना तिवारी को बरामद कर लिया है।

इस पूरे मामले की पुष्टि जीआरपी एसपी राहुल लोढ़ा ने की, उन्होंने बताया कि छात्रा नेपाल बॉर्डर के पास मिली है जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी काठमांडू घूमने गई थी और वहीं से लौटते समय पुलिस ने पकड़ लिया।

अब जीआरपी की टीम उसे भोपाल लेकर आ रही है और पूछताछ करेगी कि आखिर वह अचानक इस तरह से लापता क्यों हो गई। आपको हम बता दे की अर्चना तिवारी वही है जो इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी और बीते 7 अगस्त को इंदौर से अपने घर कटनी जा रही सिंगरौली में रुक गई थी.

लेकिन समय पर घर नहीं पहुंचने पर परिवार जन खोजबीन करने लगे ट्रेन में उसका सामान तो मिला लेकिन अर्चना तिवारी नहीं मिली, इसके अलावा इस घटना के बाद इंदौर ग्वालियर कटनी और भोपाल की टीम भी अर्चना तिवारी को ढूंढने में लग गई, वहीं दूसरी ओर जंगलों तक की भी तलाशी अभियान चलाया गया ।

ताकि कोई भी सुराग अर्चना तिवारी का मिल सके। हालांकि इसी बीच जांच में पता चला कि ग्वालियर पुलिस आरक्षक राम तोमर उसके संपर्क में था हालांकि युवक कब से संपर्क में था अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लोगों को लगता था कि वह कहीं कोई लव जिहाद के चंगुल मे तो नहीं फंस गई?

लेकिन हम आपको बता दे कि युवक ने ही अर्चना तिवारी का टिकट बनवाया था फिलहाल पुलिस आरक्षक राम तोमर से भी पूछताछ कर रही है। वही इस बीच छात्रा का लोकेशन दिल्ली में भी मिला लेकिन जब तक दिल्ली पुलिस पहुंची तब तक छात्रा वहां से गायब हो चुकी थी, लेकिन अब अर्चना तिवारी के मिल जाने से परिवार वाले काफी खुश हैं

About विश्व भारत

Check Also

सेक्स पावर बढाने जंगली सुंअर के नाम पर बिक रहा देशी सुंअर का मांस 

सेक्स पावर बढाने जंगली सुंअर के नाम पर बिक रहा देशी सुंअर का मांस   …

कुत्ते के काटने पर कुत्ते के मालिक की जमकर पिटाई 

कुत्ते के काटने पर कुत्ते के मालिक की जमकर पिटाई   टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *