Breaking News

पेशाब कांड आरोपी के करीबी विधायक का टिकट कटा ? महिला सांसद रीता पाठक प्रत्याशी

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट

2023: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में आज भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। दूसरी लिस्ट में कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। जिसमें कई चौकाने वाले नाम सामने आए हैं। खास बात यह है कि सीधी पेशाब कांड वाली विधानसभा सीट पर भी भाजपा ने उम्मीदवार बदल दिया है। भाजपा ने यहां चार बार से विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर महिला सांसद रीती पाठक को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

दरअसल, सीधी में पेशाब कांड के बाद मामला पूरे देश में गर्मी हुआ था। ऐसे में दूसरी लिस्ट में भाजपा ने सीधी सीट से वर्तमान बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर सीधी से ही सांसद रीति पाठक को उम्मीदवार बनाया है। वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।

बता दे कि पेशाबकांड के मामले के बाद से ही कांग्रेस भाजपा पर हमलावर नजर आ रही थी। पीड़ित पर पेशाब करने वाले आरोपी का नाम सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला से जुड़ा था। जिससे इस घटना ने देशभर में तूल पकड़ा था। ऐसे में इस मामले पर सियासत भी जमकर हुई थी।
बता दें कि रीति पाठक सीधी से लगातार 2 लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं। उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। हालांकि वह विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमाएंगी। ऐसे में इस बार भी उन पर सबकी नजरें होगी।

वहीं सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते हैं। वह 4 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। ऐसे में उनका टिकट कटने के बाद अगला कदम क्या होगा। इस पर अब सबकी निगाहें होंगी। क्योंकि केदारनाथ शुक्ला विंध्य क्षेत्र के बड़े नेता माने जाते हैं। बताते है कि रीता पाठक बहुत ही विद्धान और भाजपा की कर्मठ समाज सेवी कार्यकर्ताओं मे से जानी जाती है।

About विश्व भारत

Check Also

वादग्रस्त कृषिमंत्री कोकाटे यांनी दिला राजीनामा : धनंजय मुंडे नवे कृषिमंत्री, मुख्यमंत्री नाराज

सतत शेतकऱ्यांच्या विरोधात विधाने केल्याने वादग्रस्त ठरलेले कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे हे आता विधान परिषदेत ऑनलाइन …

नागपूर मेट्रो स्टेशनला आग : प्रवासी..!

कोट्यवधी रुपये खर्च करून उभारण्यात आलेली नागपुरातील महामेट्रो स्थानके सुरक्षित नसल्याचे दिसून येत आहे. शुक्रवारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *