नागपूर : कोराडी के शताब्दी बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष रंगारी की तरफ से तीर्थाटन
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नागपुर कोराडी की शताब्दी बहुउद्देशाय संस्था अध्यक्ष पूर्व नगर पार्षद श्री रत्नदीप रंगारी की तरफ से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 800 बौद्ध उपासकों और नागरिकों को तीर्थाटन कराया गया।
संस्था की ओर से 13 बसेस यहां महादुला-कोराडी से रवाना हुई। तीन दिन की यात्रा सहल को कांग्रेस के कर्मठ नेता व पूर्व मंत्री श्री सुनिलबाबू केदार और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्री सुरेश भोयर ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया।इस यात्रा सहल का वातावरण देखते ही बनता था। 800 महिला-पुरुष नागरिकों मे हर्षोल्लास का बातावरण बना रहा।आध्यात्मिक आनन्द मे भावविभोर होने के कारण सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक दुखों से छुटकारा मिला। खुशहाल वातावरण के कारण पता नहीं चला कि 3 दिन और रात कैसे बीत गए।
सभी 13 बसेस अजंता बौद्ध लेणी पंहुचे जहां बौद्धकालीन अजंता की गुफाओं की सैर किए और तथागत भगवान बौद्ध के भक्त नागरिकों ने भावविभोर होकर दर्शन किये।
इस अवसर पर भोजन प्रसाद का भी इंतजाम किया गया था। सभी भक्तजनों ने सुरुचि स्वादिष्ट भोजन पकवान का स्वाद चखा और अपने को धन्य माना।सभी यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
इस मौके पर संजय रामटेके, शरद मेश्राम,कैलाश खेरगडे, निखिल खरवटे, अजय बागडे, ज्ञानेश्वर वाघ,दयाल शाहू,विकास लझडे, आकाश रंगारी,मुकुल रहांगडाले, विजय सोनवणे, अनिल पखिड्डे, शंकर छत्री, सोनू गजभार, उमेश मेंढे, हंशराज हिवराले, पंकज खुबेले, प्रवीण उगले,महेश कायरकर, निकेश राऊत, आशीष जरवार, धम्नानंद कावले, प्रदीप खोब्रागडे, गुलाब डुकरे,देवा लांजेवार, आकाश शेंडे, नितेश लांजेवार, चंद्रकांत गडपायले, कुलदीप सहारे,मेन्यू कुथे, कार्तिक हिरवाणी, समीर निषाद आदि बडी संख्या में कार्यकरताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है। सभी तीर्थाटन यात्रीगणं ने पारडसिंगा सतीमाई,और शेगांव में संत गजानन महाराज के दर्शन किए। सभी ने तीर्थाटन आयोजक कांग्रेस नेता रत्नदीप रंगारी का तहेदिल से वन्दन अभिनन्दन सुस्वागतम् और आभार माना है।
ं